ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 4: भारतीय खिलाड़ी कब और कितने बजे चुनौती पेश करेंगे, देखें पूरा शेड्यूल - टोक्यो ओलंपिक 2020

टोक्यो ओलंपिक में 25 जुलाई का दिन भारत के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. एमसी मैरीकॉम, मनिका बत्रा और पीवी सिंधु के अलावा कोई भी खिलाड़ी सफलता हासिल नहीं कर सका. निशानेबाजी में मनु भाकर समेत लगभग सभी शूटर्स ने निराश किया. भाकर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकीं.

Tokyo Olympics 2020  Olympics fourth days Schedule  Olympics Schedule  टोक्यो ओलंपिक  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारत का चौथे दिन का कार्यक्रम
टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ी
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:15 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलिंपिक में तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही थी. भारत को महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में निराशा हाथ लगी. लेकिन, इसके बाद बैडमिंटन में पीवी सिंधु को पहले दौर में मिली जीत ने उम्मीद को बांधने का काम किया.

बता दें, शूटिंग के दूसरे इवेंट पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भी भारत को निराशा झेलनी पड़ी, जिसे कम करने का काम किया मैरीकॉम के मुक्के ने, जिसे रिंग के अंदर बरसते देख मेडल की उम्मीद की जा सकती है. शूटिंग में भारत को चौथे दिन भी शिरकत करना है. अंगद वीर सिंह और मैराज अहमद से शूटिंग के मेंस स्कीटिंग इवेंट में चौथे दिन काफी उम्मीद होगी. ये मुकाबला सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

चौथे दिन भी शूटिंग इवेंट होंगे और एक बार फिर भारत मेडल के लिए अपने निशानेबाजों की ओर देखेगा. पहले तीन दिन भारत की राइफल और बंदूक से निराशा ही मिली है.

ऐसे में चौथे दिन किस्मत को पलटते देखना दिलचस्प रहेगा. दिलचस्पी वैसे भवानी देवी की तलवारबाजी की कला देखने में भी होगी. अपना पहला ओलिंपिक खेल रहीं भवानी देवी भरपूर कोशिश करेंगी कि वो इसे यादगार बना सकें और ये तभी होगा जब वो तलवार लेकर उतरें तो जीत के साथ लौटें.

यहां पढ़िए 26 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल

फेंसिंग

सुबह 5:30 बजे- महिला सबरे इंडिवीजुअल टेबल ऑफ 64 (भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजीजी).

आर्चरी

सुबह 6 बजे- पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेटर्स (अतानु दास/प्रवीण जाधव/तरुणदीप राय बनाम इफल अब्दुलिन/डेनिस गानकिन/सैन्जार मुस्साएव)

शूटिंग

सुबह 6:30 बजे- स्कीट मेंस क्वॉलीफिकेशन- दूसरा दिन (माईराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा)

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

टेबल टेनिस

सुबह 6:30 बजे- मेंस सिंगल्स राउंड 3 (शरत कमल बनाम टिआगो अपोलोनिया)

सुबह 8:30 बजे- विमेंस सिंग्ल्स राउंड 2 (सुतिर्था मुखर्जी बनाम फू यू)

सेलिंग

सुबह 8:35 बजे- मेंस वन पर्सन डिंघे- लेजर- रेस 2 (विष्णु सरवनन)

बैडमिंटन

सुबह 9:10 बजे- मेंस डबल्स ग्रुप प्ले स्टेज- ग्रुप ए (सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस फेर्नाल्डी गिडिओन और केविन सुकमउल्जिओ)

टेनिस

सुबह 9:30 बजे- मेंस सिंग्ल्स सेकंड राउंड (सुमित नागल बनाम डेनिल मेदवेदेव)

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: स्कीट शूटिंग में क्वालीफाइंग के पहले दिन अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर

सेलिंग

सुबह 11:05 बजे- विमेंस वन पर्सन डिंघे- लेजर रेडियल- रेस 3 (नेत्रा कुमानन)

टेबल टेनिस

दोपहर 12 बजे- विमेंस सिंग्ल्स राउंड 3 (मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकैनोवा)

शूटिंग

दोपहर 12:20 बजे- स्कीट मेंस फाइनल (सब्जेक्ट ऑफ क्वॉलीफिकेशन)

बॉक्सिंग

दोपहर 3:06 बजे- मेंस मिडल (69-75 किलो)- राउंड ऑफ 32 (आशीष कुमार बनाम एर्बीके तुओहेटा)

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

स्विमिंग

शाम 3:50 बजे- मेंस 200 मीटर बटरफ्लाई- हीट 2 (साजन प्रकाश)

हॉकी

शाम 5:45 बजे- विमेंस पूल ए (भारत बनाम जर्मनी)

हैदराबाद: टोक्यो ओलिंपिक में तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही थी. भारत को महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में निराशा हाथ लगी. लेकिन, इसके बाद बैडमिंटन में पीवी सिंधु को पहले दौर में मिली जीत ने उम्मीद को बांधने का काम किया.

बता दें, शूटिंग के दूसरे इवेंट पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भी भारत को निराशा झेलनी पड़ी, जिसे कम करने का काम किया मैरीकॉम के मुक्के ने, जिसे रिंग के अंदर बरसते देख मेडल की उम्मीद की जा सकती है. शूटिंग में भारत को चौथे दिन भी शिरकत करना है. अंगद वीर सिंह और मैराज अहमद से शूटिंग के मेंस स्कीटिंग इवेंट में चौथे दिन काफी उम्मीद होगी. ये मुकाबला सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic Day 4: ओलंपिक के चौथे दिन इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

चौथे दिन भी शूटिंग इवेंट होंगे और एक बार फिर भारत मेडल के लिए अपने निशानेबाजों की ओर देखेगा. पहले तीन दिन भारत की राइफल और बंदूक से निराशा ही मिली है.

ऐसे में चौथे दिन किस्मत को पलटते देखना दिलचस्प रहेगा. दिलचस्पी वैसे भवानी देवी की तलवारबाजी की कला देखने में भी होगी. अपना पहला ओलिंपिक खेल रहीं भवानी देवी भरपूर कोशिश करेंगी कि वो इसे यादगार बना सकें और ये तभी होगा जब वो तलवार लेकर उतरें तो जीत के साथ लौटें.

यहां पढ़िए 26 जुलाई का भारत का पूरा शेड्यूल

फेंसिंग

सुबह 5:30 बजे- महिला सबरे इंडिवीजुअल टेबल ऑफ 64 (भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजीजी).

आर्चरी

सुबह 6 बजे- पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेटर्स (अतानु दास/प्रवीण जाधव/तरुणदीप राय बनाम इफल अब्दुलिन/डेनिस गानकिन/सैन्जार मुस्साएव)

शूटिंग

सुबह 6:30 बजे- स्कीट मेंस क्वॉलीफिकेशन- दूसरा दिन (माईराज अहमद खान, अंगद वीर सिंह बाजवा)

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

टेबल टेनिस

सुबह 6:30 बजे- मेंस सिंगल्स राउंड 3 (शरत कमल बनाम टिआगो अपोलोनिया)

सुबह 8:30 बजे- विमेंस सिंग्ल्स राउंड 2 (सुतिर्था मुखर्जी बनाम फू यू)

सेलिंग

सुबह 8:35 बजे- मेंस वन पर्सन डिंघे- लेजर- रेस 2 (विष्णु सरवनन)

बैडमिंटन

सुबह 9:10 बजे- मेंस डबल्स ग्रुप प्ले स्टेज- ग्रुप ए (सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस फेर्नाल्डी गिडिओन और केविन सुकमउल्जिओ)

टेनिस

सुबह 9:30 बजे- मेंस सिंग्ल्स सेकंड राउंड (सुमित नागल बनाम डेनिल मेदवेदेव)

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: स्कीट शूटिंग में क्वालीफाइंग के पहले दिन अंगद 11वें और मेराज 25वें स्थान पर

सेलिंग

सुबह 11:05 बजे- विमेंस वन पर्सन डिंघे- लेजर रेडियल- रेस 3 (नेत्रा कुमानन)

टेबल टेनिस

दोपहर 12 बजे- विमेंस सिंग्ल्स राउंड 3 (मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकैनोवा)

शूटिंग

दोपहर 12:20 बजे- स्कीट मेंस फाइनल (सब्जेक्ट ऑफ क्वॉलीफिकेशन)

बॉक्सिंग

दोपहर 3:06 बजे- मेंस मिडल (69-75 किलो)- राउंड ऑफ 32 (आशीष कुमार बनाम एर्बीके तुओहेटा)

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: रोवर्स अर्जुन और अरविंद ने किया उम्दा प्रदर्शन, सेमीफाइनल में पहुंचे

स्विमिंग

शाम 3:50 बजे- मेंस 200 मीटर बटरफ्लाई- हीट 2 (साजन प्रकाश)

हॉकी

शाम 5:45 बजे- विमेंस पूल ए (भारत बनाम जर्मनी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.