टोक्यो: भारतीय तीरंदाज अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन का मुकाबला खेल रहे थे जिसमें उनके प्रतिद्वंदी थे चीनी ताइपे के खिलाड़ी चेंग यू डेंग. इस मुकाबले में अतनु को 6-4 से जीत हासिल हुई है.
इससे पहले तीरंदाजी में तरुणदीप राय ने पुरुष अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में यूक्रेन के हनबिन ओलेस्की को मात दी, लेकिन वह अपने सफर को इससे आगे नहीं बढ़ा सके.
वहीं, दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के करीब पहुंच गई हैं. उन्होंने अंतिम 8 में जगह बना ली है. दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है.