ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 5: स्टेज 2 में क्वालीफाई करने से चूके मनु और सौरभ - Saurabh chaudhary

भारतीय 10 मीटर एयर पिस्टल जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी क्वालीफिकेशन राउंड 2 में 7वां स्थान ही हासिल कर सकें जिसके साथ उनका ओलंपिक का सफर यहीं समाप्त होता है.

Tokyo Olympics 2020, Day 5: 10m air pistol - Manu bhaker and saurabh chaudhary Mixed team event
Tokyo Olympics 2020, Day 5: 10m air pistol - Manu bhaker and saurabh chaudhary Mixed team event
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:44 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 9:30 AM IST

टोक्यो: भारतीय 10 मीटर एयर पिस्टल जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी क्वालीफिकेशन राउंड 2 में 7वां स्थान ही हासिल कर सकें जिसके साथ उनका ओलंपिक का सफर यहीं समाप्त होता है. इस राउंड में पहले दो स्थान की टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए जाती है तो वहीं तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम कांस्य पदक के लिए जाती है.

भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर दूसरे चरण में जगह बनायी थी लेकिन सौरभ को मनु से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिससे टीम की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गयी.

सौरभ ने दूसरे चरण में 194 (96 और 98) अंक बनाये लेकिन मनु 186 (92 और 94) अंक ही बना सकी. इस तरह से यह भारतीय जोड़ी 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही.

सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन तब भी उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था.

क्वालीफिकेशन के पहले चरण में सौरभ और मनु से एक अंक पीछे रहने वाले चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग तथा रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव ने दूसरे चरण में क्रमश: 387 और 386 अंक बनाकर पहले दो स्थान हासिल किये. इनके बीच अब स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा.

यूक्रेन की ओलिना कोस्तियेच और ओलेह ओमलेचुक तथा सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच के बीच कांस्य पदक के लिये खेलेंगे.

क्वालीफिकेशन के पहले चरण में भी सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाये जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किये. चोटी की आठ टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया.

अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की एक अन्य भारतीय जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गयी. अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाये.

टोक्यो: भारतीय 10 मीटर एयर पिस्टल जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी क्वालीफिकेशन राउंड 2 में 7वां स्थान ही हासिल कर सकें जिसके साथ उनका ओलंपिक का सफर यहीं समाप्त होता है. इस राउंड में पहले दो स्थान की टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए जाती है तो वहीं तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम कांस्य पदक के लिए जाती है.

भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर दूसरे चरण में जगह बनायी थी लेकिन सौरभ को मनु से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिससे टीम की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गयी.

सौरभ ने दूसरे चरण में 194 (96 और 98) अंक बनाये लेकिन मनु 186 (92 और 94) अंक ही बना सकी. इस तरह से यह भारतीय जोड़ी 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही.

सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन तब भी उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था.

क्वालीफिकेशन के पहले चरण में सौरभ और मनु से एक अंक पीछे रहने वाले चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग तथा रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव ने दूसरे चरण में क्रमश: 387 और 386 अंक बनाकर पहले दो स्थान हासिल किये. इनके बीच अब स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा.

यूक्रेन की ओलिना कोस्तियेच और ओलेह ओमलेचुक तथा सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच के बीच कांस्य पदक के लिये खेलेंगे.

क्वालीफिकेशन के पहले चरण में भी सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाये जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किये. चोटी की आठ टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया.

अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की एक अन्य भारतीय जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गयी. अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाये.

Last Updated : Jul 27, 2021, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.