ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics Day 10: 1 अगस्त का शेड्यूल, इन खिलाड़ियों का हो सकता है 'सुपर संडे' - ओलंपिक शेड्यूल

भारत के लिए नौवां दिन का आगाज अच्छा नहीं रहा. तीरंदाजी में अतुन दास का हार के साथ सफर समाप्त हो गया. अतनु के बाद बॉक्सर अमित पंघाल को भी अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. फिर पीवी सिंधु अपना सेमीफाइनल मुकाबला भी ताई जू यिंग के खिलाफ गंवा बैठीं.

tokyo olympics schedule  olympics schedule  tokyo olympics 2020  olympics 10th day schedule  ओलंपिक में 1 अगस्त का शेड्यूल  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक शेड्यूल  India Schedule
Tokyo Olympics Day 10
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:17 PM IST

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. हालांकि, सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है.

बता दें, वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है. कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

यह भी पढ़ें: पिता के अरमानों को पंख...वंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो भारतीय विमेन्स हॉकी की हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ

टोक्यो ओलंपिक अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है. खेलों के महाकुंभ में 1 हफ्ते का वक्त बचा है. भारत के खिलाड़ियों की दावेदारी भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. लेकिन अभी भी कुछ खेलों से उम्मीद बंधी है और इनमें सबसे बड़ी उम्मीद मेंस हॉकी से है.

इसके अलावा एथलेटिक्स (Athletics) और बॉक्सिंग (Boxing) में भी भारत एक्शन में दिखेगा. 1 अगस्त को निगाह महिला बैडमिंटन पर भी होती, लेकिन पीवी सिंधु की हार के बाद अब न तो हिंदुस्तान की निगाह बैडमिंटन कोर्ट की ओर जाएगी और न ही अब इस खेल में मेडल की कोई उम्मीद बाकी रह गई.

यह भी पढ़ें: झटके पे झटका! PV सिंधु की सेमीफाइनल में हार, मेडल जीतने का है एक और मौका

भारत के नजरिए से सुपर संडे का सबसे बड़ा मैच मेंस हॉकी का क्वार्टर फाइनल होगा. भारतीय हॉकी टीम इस मुकाबले के जरिए 41 साल बाद सेमीफाइनल का टिकट कटाती दिख सकती है.

क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से है, जो अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहा था. जबकि भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का अंक दूसरे पायदान के साथ किया था.

अब 1 अगस्त को भारत का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा

tokyo olympics schedule  olympics schedule  tokyo olympics 2020  olympics 10th day schedule  ओलंपिक में 1 अगस्त का शेड्यूल  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक शेड्यूल  India Schedule
1 अगस्त का शेड्यूल

मेंस हॉकी में खेलेगा भारत

कोच ग्राहम रीड और कप्तान मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया है. ग्रुप स्टेज पर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मुकाबले को छोड़ दें तो भारत ने हर एक टीम को छकाया है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: देश को बॉक्सिंग में एक और झटका, रानी का सफर खत्म

कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उससे संडे को होने वाले क्वार्टर फाइनल में होगी. भारत अगर क्वार्टर फाइनल जीत लेता है तो वो साल 1980 के मास्को ओलंपिक के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की करेगा.

बॉक्सिंग में सतीश से आस

हॉकी के अलावा संडे को बॉक्सिंग रिंग के अंदर भी भारत का कमाल और धमाल मच सकता है. भारत के हेवीवेट बॉक्सर सतीश कुमार संडे को अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए टोक्यो की रिंग के अंदर होंगे.

यह भी पढ़ें: ऐन मौके पर ओलंपिक में जगह बनाने वाली गोल्फर दीक्षा हुईं टोक्यो रवाना

बता दें, सतीश का ये पहला ओलंपिक है और अपने डेब्यू ओलिंपिक में उनका प्रदर्शन पहले मैच में कमाल का रहा था. उसी कामयाबी को दूसरे मैच में भी दोहराने की उम्मीद होगी. ताकि मेडल के एक कदम और करीब पहुंचा जा सके. हॉकी और बॉक्सिंग के अलावा भारत का दम एथलेटिक्स के कुछ इवेंट में भी दिख सकता है.

हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. हालांकि, सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है.

बता दें, वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है. कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

यह भी पढ़ें: पिता के अरमानों को पंख...वंदना ने ऐसा कारनामा किया, जो भारतीय विमेन्स हॉकी की हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ

टोक्यो ओलंपिक अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है. खेलों के महाकुंभ में 1 हफ्ते का वक्त बचा है. भारत के खिलाड़ियों की दावेदारी भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. लेकिन अभी भी कुछ खेलों से उम्मीद बंधी है और इनमें सबसे बड़ी उम्मीद मेंस हॉकी से है.

इसके अलावा एथलेटिक्स (Athletics) और बॉक्सिंग (Boxing) में भी भारत एक्शन में दिखेगा. 1 अगस्त को निगाह महिला बैडमिंटन पर भी होती, लेकिन पीवी सिंधु की हार के बाद अब न तो हिंदुस्तान की निगाह बैडमिंटन कोर्ट की ओर जाएगी और न ही अब इस खेल में मेडल की कोई उम्मीद बाकी रह गई.

यह भी पढ़ें: झटके पे झटका! PV सिंधु की सेमीफाइनल में हार, मेडल जीतने का है एक और मौका

भारत के नजरिए से सुपर संडे का सबसे बड़ा मैच मेंस हॉकी का क्वार्टर फाइनल होगा. भारतीय हॉकी टीम इस मुकाबले के जरिए 41 साल बाद सेमीफाइनल का टिकट कटाती दिख सकती है.

क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से है, जो अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहा था. जबकि भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का अंक दूसरे पायदान के साथ किया था.

अब 1 अगस्त को भारत का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा

tokyo olympics schedule  olympics schedule  tokyo olympics 2020  olympics 10th day schedule  ओलंपिक में 1 अगस्त का शेड्यूल  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक शेड्यूल  India Schedule
1 अगस्त का शेड्यूल

मेंस हॉकी में खेलेगा भारत

कोच ग्राहम रीड और कप्तान मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया है. ग्रुप स्टेज पर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मुकाबले को छोड़ दें तो भारत ने हर एक टीम को छकाया है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: देश को बॉक्सिंग में एक और झटका, रानी का सफर खत्म

कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उससे संडे को होने वाले क्वार्टर फाइनल में होगी. भारत अगर क्वार्टर फाइनल जीत लेता है तो वो साल 1980 के मास्को ओलंपिक के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की करेगा.

बॉक्सिंग में सतीश से आस

हॉकी के अलावा संडे को बॉक्सिंग रिंग के अंदर भी भारत का कमाल और धमाल मच सकता है. भारत के हेवीवेट बॉक्सर सतीश कुमार संडे को अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए टोक्यो की रिंग के अंदर होंगे.

यह भी पढ़ें: ऐन मौके पर ओलंपिक में जगह बनाने वाली गोल्फर दीक्षा हुईं टोक्यो रवाना

बता दें, सतीश का ये पहला ओलंपिक है और अपने डेब्यू ओलिंपिक में उनका प्रदर्शन पहले मैच में कमाल का रहा था. उसी कामयाबी को दूसरे मैच में भी दोहराने की उम्मीद होगी. ताकि मेडल के एक कदम और करीब पहुंचा जा सके. हॉकी और बॉक्सिंग के अलावा भारत का दम एथलेटिक्स के कुछ इवेंट में भी दिख सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.