टोक्यो: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और मनिका बत्रा ने शुक्रवार को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है क्योंकि वो अगले दिन अपने मिश्रित युगल अभियान की शुरुआत करेंगे.
उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों की सूची में दोनों खिलाड़ियों के नाम थे लेकिन बाद में ये पता चला लिस्ट बनाने वाले भारतीय अधिकारियों की ओर से ये गलती हुई थी कि उन्होंने शेड्यूल का ध्यान नहीं रखा.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 1: प्रवीन ने हासिल की 31वीं रैंकिंग, अतनु रहे 35 पर
अब इस समारोह में 20 एथलीटों के जगह 19 एथलीट होंगे, जिसमें टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना टेबल टेनिस सितारों की जगह लेंगी. इसके अलाव भारतीय दल के साथ छह अधिकारी होंगे.
इंडियन बॉक्सिंग लेजेंड एम सी मैरी कॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह जापान नेशनल स्टेडियम में ध्वजवाहक होंगे.