कोलोन (जर्मनी) : अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन को 6-2, 6-1 से हराकर अपना लगातार दूसरा एटीपी टूर खिताब जीता.
- — Alexander Zverev (@AlexZverev) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Alexander Zverev (@AlexZverev) October 25, 2020
">— Alexander Zverev (@AlexZverev) October 25, 2020
जेवरेव ने नौ ऐस जमाये और एक ब्रेक प्वाइंट बचाया. उन्होंने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले श्वार्टजमैन की पांच बार सर्विस तोड़ी. पहला सेट 38 मिनट जबकि दूसरा सेट केवल 33 मिनट तक चला. ये जेवरेव का कुल मिलाकर 13वां खिताब है.
उन्होंने पिछले सप्ताह एटीपी इंडोर खिताब जीता था. यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी ने तीसरी बार लगातार दो एटीपी खिताब जीते हैं. जेवरेव ने इससे पहले अगस्त 2017 में वाशिंगटन और मांट्रियल तथा पिछले साल मई में म्यूनिख और मैड्रिड में लगातार खिताब जीते थे. इस जर्मन खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह फेलिक्स आगुर एलियासीमे को हराकर कोलोन इंडोर खिताब जीता था. ये दोनों टूर्नामेंट एक ही स्थान पर खेले गए.