ETV Bharat / sports

WTA ने चीन में खेल के आयोजनों को रोका, चीन सरकार ने किया विरोध - चीन टेनिस खिलाड़ी खबर

महिला टेनिस संघ (WTA) अध्यक्ष और सीईओ स्टीव सिमोन ने कहा कि पेंग की कुशलक्षेम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण चीन और हांगकांग में किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जायेगा. शुआइ ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

WTA stops games in China, China govt protests
WTA stops games in China, China govt protests
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:22 PM IST

बीजिंग: पूर्व ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन पेंग शुआइ के लापता होने को लेकर चिंताओं के बीच चीन में सभी टूर्नामेंट रोकने के डब्ल्यूटीए के फैसले की चीन ने बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए कहा कि खेलों का राजनीतिकरण करने वाली सभी कार्रवाई के वह खिलाफ है.

महिला टेनिस संघ (WTA) अध्यक्ष और सीईओ स्टीव सिमोन ने कहा कि पेंग की कुशलक्षेम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण चीन और हांगकांग में किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जायेगा. शुआई ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

देखिए ये है पूरा मामला

ये भी पढ़ें- IOC अध्यक्ष की कॉल के बावजूद चीनी टेनिस स्टार को लेकर चिंतित WTA

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम अपना पक्ष पहले ही रख चुके हैं. खेलों का राजनीतिकरण करने वाले हर कदम के हम खिलाफ हैं."

WTA ने आरोप लगाया कि शुआइ को खुलकर बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही और उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने आरोप वापिस ले.

चीनी टेनिस संघ ने WTA के फैसले को एकतरफा बताकर उसका विरोध किया है.

इसने कहा, "खिलाड़ियों की रक्षा के नाम पर WTA का यह एकतरफा फैसला काल्पनिक सूचनाओं के आधार पर लिया गया है. यह उस खिलाड़ी के भले के लिये भी नहीं है और महिला टेनिस खिलाड़ियों को इससे खेलने के उचित और समान मौके भी नहीं मिल सकेंगे."

बीजिंग: पूर्व ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन पेंग शुआइ के लापता होने को लेकर चिंताओं के बीच चीन में सभी टूर्नामेंट रोकने के डब्ल्यूटीए के फैसले की चीन ने बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए कहा कि खेलों का राजनीतिकरण करने वाली सभी कार्रवाई के वह खिलाफ है.

महिला टेनिस संघ (WTA) अध्यक्ष और सीईओ स्टीव सिमोन ने कहा कि पेंग की कुशलक्षेम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण चीन और हांगकांग में किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जायेगा. शुआई ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

देखिए ये है पूरा मामला

ये भी पढ़ें- IOC अध्यक्ष की कॉल के बावजूद चीनी टेनिस स्टार को लेकर चिंतित WTA

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम अपना पक्ष पहले ही रख चुके हैं. खेलों का राजनीतिकरण करने वाले हर कदम के हम खिलाफ हैं."

WTA ने आरोप लगाया कि शुआइ को खुलकर बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही और उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने आरोप वापिस ले.

चीनी टेनिस संघ ने WTA के फैसले को एकतरफा बताकर उसका विरोध किया है.

इसने कहा, "खिलाड़ियों की रक्षा के नाम पर WTA का यह एकतरफा फैसला काल्पनिक सूचनाओं के आधार पर लिया गया है. यह उस खिलाड़ी के भले के लिये भी नहीं है और महिला टेनिस खिलाड़ियों को इससे खेलने के उचित और समान मौके भी नहीं मिल सकेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.