रोम: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी चोट के कारण यहां जारी इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली वोज्नियाकी पैरों में चोट के चलते अमेरिका की डेनिली कोलिंस के खिलाफ पहले राउंड से हट गईं. डेनमार्क की खिलाड़ी मैच छोड़ने से पहले पहला सेट 6-7 से हार गई थी.
यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है जब तीन बार की यूएस ओपन उपविजेता वोज्नियाकी को चोट के कारण मैच से हटना पड़ा है. इससे पहले हाल ही में समाप्त हुए मेड्रिड ओपन के पहले राउंड से ही वह हट गई थीं.
वर्ल्ड नंबर-12 वोज्नियाकी को अब उम्मीद है कि वह 26 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन तक चोट से उबर जाएंगी.