ETV Bharat / sports

विम्बलडन चैंपियन , टेनिस हॉल आफ फेम एलेक्स ओलमेडो का निधन

विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन एलेक्स ओलमेडो का 84 साल की उम्र में निधन हो गया.

Alex Olmedo
Alex Olmedo
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 12:53 PM IST

सांटा मोनिका (अमेरिका) : अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल 1959 के विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन एलेक्स ओलमेडो का निधन हो गया.

वह 84 वर्ष के थे. ओलमेडो के बेटे अलेजांद्रो जूनियर ने कहा कि उनका बुधवार को दिमाग के कैंसर के कारण निधन हुआ.

ओलमेडो का जन्म 1936 में पेरू में हुआ था लेकिन बाद में वह अमेरिका बस गए. उन्होंने 1958 में अमेरिका के लिए डेविस कप खेला और खिताब जीता. उन्होंने हैम रिचर्डसन के साथ अमेरिकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी जीती जिसे अब अमेरिकी ओपन कहते हैं.

एलेक्स ओलमेडो
एलेक्स ओलमेडो

कुछ दिन पहले ही पांच बार के ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन और साठ के दशक में पेशेवर विश्व चैम्पियनशिप टेनिस टूर से जुड़ने वाले शुरूआती खिलाड़ियों में शामिल डेनिस राल्स्टन का निधन हो गया.

वह 78 वर्ष के थे. हॉल आफ फेम के सदस्य रहे राल्स्टन ने कैंसर के कारण दम तोड़ा. ग्रे रॉक टेनिस क्लब के निदेशक डेरिन प्लीसेंट ने यह जानकारी दी.

वह साठ के दशक में तीन साल तक अमेरिका के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी रहे. उस समय कम्प्यूटर आधारित रैंकिंग शुरू नहीं हुई थी.

सांटा मोनिका (अमेरिका) : अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल 1959 के विम्बलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन एलेक्स ओलमेडो का निधन हो गया.

वह 84 वर्ष के थे. ओलमेडो के बेटे अलेजांद्रो जूनियर ने कहा कि उनका बुधवार को दिमाग के कैंसर के कारण निधन हुआ.

ओलमेडो का जन्म 1936 में पेरू में हुआ था लेकिन बाद में वह अमेरिका बस गए. उन्होंने 1958 में अमेरिका के लिए डेविस कप खेला और खिताब जीता. उन्होंने हैम रिचर्डसन के साथ अमेरिकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी जीती जिसे अब अमेरिकी ओपन कहते हैं.

एलेक्स ओलमेडो
एलेक्स ओलमेडो

कुछ दिन पहले ही पांच बार के ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन और साठ के दशक में पेशेवर विश्व चैम्पियनशिप टेनिस टूर से जुड़ने वाले शुरूआती खिलाड़ियों में शामिल डेनिस राल्स्टन का निधन हो गया.

वह 78 वर्ष के थे. हॉल आफ फेम के सदस्य रहे राल्स्टन ने कैंसर के कारण दम तोड़ा. ग्रे रॉक टेनिस क्लब के निदेशक डेरिन प्लीसेंट ने यह जानकारी दी.

वह साठ के दशक में तीन साल तक अमेरिका के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी रहे. उस समय कम्प्यूटर आधारित रैंकिंग शुरू नहीं हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.