ETV Bharat / sports

कोविड-19 : फ्रेंच ओपन के बाद विबंलडन रद होना भी लगभग तय

जर्मन टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष डर्क होरडोर्फ ने कहा है कि, 'मौजूदा समय में जो यातायात प्रतिबंध हैं उन्हें देखकर टूर्नामेंट कराना संभव नहीं है.'

विबंलडन
विबंलडन
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 7:09 PM IST

लंदन: फ्रेंच ओपन के बाद अब साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन भी रद होगा. जर्मन टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष डर्क होरडोर्फ ने कहा है कि आयोजक बुधवार को इसका औपचारिक एलान करेंगे.

यह टूर्नामेंट 2 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना था.

होरडोर्फ ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, "विबंलडन ने कहा है कि बुधवार को उनके बोर्ड की मीटिंग होगी और इसके बाद वह अंतिम फैसला लेंगे. मैं भी एटीपी और डब्ल्यूटीए में हूं. जरूरी फैसले लिए जा चुके हैं और विंबलडन के रद होने की घोषणा अगले बुधवार को हो जाएगी. इसमें कोई शक नहीं है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है."

2019 विबंलडन जीतने के बाद जोकोविच
2019 विबंलडन जीतने के बाद जोकोविच

उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में जो यातायात प्रतिबंध हैं उन्हें देखकर टूर्नामेंट कराना संभव नहीं है."

गौरतलब है कि कोरोनावारस महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है और पूरे विश्व में इस खतरनाक वायरस की वजह से निरंतर खेल प्रतियोगिताएं रद हो रही है. फ्रेंच ओपन की इस महामारी के कारण रद कर दिया गया.

फ्रेंच ओपन का आयोजन 24 मई से 7 जून के बीच आयोजित होना था. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने जारी एक बयान में कहा, 'टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे लोगों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने फ्रेंच ओपन 2020 रोलां गैरा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. अब ये टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 को खेला जाएगा.'

सिमोना हालेप
सिमोना हालेप

पूरे विश्व में इस वायरस से 7,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित है और 34,000 से अधिक लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव इटली, चीन और अमेरिका में देखने को मिल रहा है. इटली में इस महामारी से 10,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वही चीन में 3300 से अधिक लोग इससे अपनी जान गवा चुके है.

लंदन: फ्रेंच ओपन के बाद अब साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन भी रद होगा. जर्मन टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष डर्क होरडोर्फ ने कहा है कि आयोजक बुधवार को इसका औपचारिक एलान करेंगे.

यह टूर्नामेंट 2 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना था.

होरडोर्फ ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, "विबंलडन ने कहा है कि बुधवार को उनके बोर्ड की मीटिंग होगी और इसके बाद वह अंतिम फैसला लेंगे. मैं भी एटीपी और डब्ल्यूटीए में हूं. जरूरी फैसले लिए जा चुके हैं और विंबलडन के रद होने की घोषणा अगले बुधवार को हो जाएगी. इसमें कोई शक नहीं है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है."

2019 विबंलडन जीतने के बाद जोकोविच
2019 विबंलडन जीतने के बाद जोकोविच

उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में जो यातायात प्रतिबंध हैं उन्हें देखकर टूर्नामेंट कराना संभव नहीं है."

गौरतलब है कि कोरोनावारस महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है और पूरे विश्व में इस खतरनाक वायरस की वजह से निरंतर खेल प्रतियोगिताएं रद हो रही है. फ्रेंच ओपन की इस महामारी के कारण रद कर दिया गया.

फ्रेंच ओपन का आयोजन 24 मई से 7 जून के बीच आयोजित होना था. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने जारी एक बयान में कहा, 'टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे लोगों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने फ्रेंच ओपन 2020 रोलां गैरा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है. अब ये टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 को खेला जाएगा.'

सिमोना हालेप
सिमोना हालेप

पूरे विश्व में इस वायरस से 7,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित है और 34,000 से अधिक लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव इटली, चीन और अमेरिका में देखने को मिल रहा है. इटली में इस महामारी से 10,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वही चीन में 3300 से अधिक लोग इससे अपनी जान गवा चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.