ETV Bharat / sports

अगले साल व्हीलचेयर टूर्नामेंट के साथ पूरे कार्यक्रम के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलियन ओपन

टिले ने कहा, "ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर हमारी रणनीति की जहां तक बात है, तो हम जैसा बीते कुछ दिनों से कह रहे हैं कि हम जनवरी में गैंड्र स्लैम को लेकर सकारात्मक हैं, वो भी सभी तरह की स्पर्धा और सभी खिलाड़ियों के साथ."

Tennis Australia CEO Craig Tiley
Tennis Australia CEO Craig Tiley
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:00 PM IST

सिडनी: टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) क्रेग टिले ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल पूरे कार्यक्रम के साथ वापसी करेगा.

australian open
ऑस्ट्रेलियन ओपन

टिले ने कहा

टिले ने ये बयान टेनिस ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट को दिया है जिसमें लिखा है, "ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर हमारी रणनीति की जहां तक बात है, तो हम जैसा बीते कुछ दिनों से कह रहे हैं कि हम जनवरी में गैंड्र स्लैम को लेकर सकारात्मक हैं, वो भी सभी तरह की स्पर्धा और सभी खिलाड़ियों के साथ."



टिले ने साथ ही कहा है कि उनका संघ व्हीलचेयर पुरुष नंबर-1 डायलान एल्कोट के साथ हैं. एल्कोट ने हाल ही में अमेरिकी ओपन के आयोजकों को व्हीलयचेयर कैटेगरी हटाने के बाद आड़े हाथों लिया था. अमेरिका ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा. कोरोनावायरस के चलते इसमें कुछ पाबंदियां भी होंगी.



टिले ने कहा, "एल्कोट टेनिस के बेहतरीन राजदूत हैं और उन्होंने हमारे खेल के लिए काफी कुछ किया है, यहां भी और बाहर भी." उन्होंने कहा, "हम समझते हैं कि वो इस बात से कितने निराश होंगे कि वो अमेरिका ओपन में नहीं खेल पाएंगे. हम उन्हें कोर्ट पर वापसी करता देखना चाहते हैं."

अमेरिका ओपन को लेकर सब कुछ तैयार

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण टेनिस में होने वाले चार ग्रैंड स्लैम में से 3 पर काफी बुरा असर पड़ा था जिसमें से विंबल्डन को स्थगित करना पड़ा वहीं फ्रेंच ओपन को सितंबर में खिसका दिया गया है. इसके अलावा अमेरिका ओपन को नए तौर तरीकों के साथ करवाया जा रहा है.

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा है कि यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होगा.

US Open
अमेरिका ओपन

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा

उन्होंने कहा, "अमेरिका ओपन क्वीन्स में 31 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. यूएसटीए खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाएंगे."हालांकि इस बारे में यूएसीटए की तरफ से बाद में कोई अधिकारिक बयान किया जाएगा.इस बीच, यूएसटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक माइक डॉवसे ने एक बयान में कहा, "हम अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं कि न्यूयॉर्क के गवर्नर क्योमो ने यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 2020 अमेरिका ओपन और 2020 वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन की मेजबानी करने को मंजूरी दे दी है."

सिडनी: टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) क्रेग टिले ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल पूरे कार्यक्रम के साथ वापसी करेगा.

australian open
ऑस्ट्रेलियन ओपन

टिले ने कहा

टिले ने ये बयान टेनिस ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट को दिया है जिसमें लिखा है, "ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर हमारी रणनीति की जहां तक बात है, तो हम जैसा बीते कुछ दिनों से कह रहे हैं कि हम जनवरी में गैंड्र स्लैम को लेकर सकारात्मक हैं, वो भी सभी तरह की स्पर्धा और सभी खिलाड़ियों के साथ."



टिले ने साथ ही कहा है कि उनका संघ व्हीलचेयर पुरुष नंबर-1 डायलान एल्कोट के साथ हैं. एल्कोट ने हाल ही में अमेरिकी ओपन के आयोजकों को व्हीलयचेयर कैटेगरी हटाने के बाद आड़े हाथों लिया था. अमेरिका ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा. कोरोनावायरस के चलते इसमें कुछ पाबंदियां भी होंगी.



टिले ने कहा, "एल्कोट टेनिस के बेहतरीन राजदूत हैं और उन्होंने हमारे खेल के लिए काफी कुछ किया है, यहां भी और बाहर भी." उन्होंने कहा, "हम समझते हैं कि वो इस बात से कितने निराश होंगे कि वो अमेरिका ओपन में नहीं खेल पाएंगे. हम उन्हें कोर्ट पर वापसी करता देखना चाहते हैं."

अमेरिका ओपन को लेकर सब कुछ तैयार

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण टेनिस में होने वाले चार ग्रैंड स्लैम में से 3 पर काफी बुरा असर पड़ा था जिसमें से विंबल्डन को स्थगित करना पड़ा वहीं फ्रेंच ओपन को सितंबर में खिसका दिया गया है. इसके अलावा अमेरिका ओपन को नए तौर तरीकों के साथ करवाया जा रहा है.

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा है कि यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होगा.

US Open
अमेरिका ओपन

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा

उन्होंने कहा, "अमेरिका ओपन क्वीन्स में 31 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा. यूएसटीए खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाएंगे."हालांकि इस बारे में यूएसीटए की तरफ से बाद में कोई अधिकारिक बयान किया जाएगा.इस बीच, यूएसटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक माइक डॉवसे ने एक बयान में कहा, "हम अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं कि न्यूयॉर्क के गवर्नर क्योमो ने यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 2020 अमेरिका ओपन और 2020 वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन की मेजबानी करने को मंजूरी दे दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.