न्यूयॉर्क: विक्टोरिया अजारेंका ने बुधवार रात को बेल्जियम के एलीस मर्टेंस को 6-1, 6-0 से हराकर यूएस ओपन में सेरेना विलियम्स के साथ ब्लॉकबस्टर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. इन दोनों के बीच ये मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अजारेन्का की एक दोष रहित प्रदर्शन था, जिसमें उन्होंने मर्टेंस की सर्विस को ब्रेक करते हुए गेम अपने नाम किया.
अजारेंका ने कहा, "मुझे लगा कि मैंने आज कोर्ट को वास्तव में बड़ा बना दिया है, जिसने बहुत अच्छा काम किया है और आज मैं अपने मोवमेंट से बहुत खुश हूं, मुझे लगता है कि विजेता बनाने के लिए उस पर भी काफी दबाव था."
अजारेंका ने मैच के पहले गेम में मर्टेंस की लय को तोड़ते हुए लगातार दबाव बनाए रखा. बता दें कि मर्टेंस 16वीं वरीयता प्राप्त हैं और वो अपने पहले यूएस ओपन क्वार्टरफाइनल में खेल रही थी.
![Victoria Azarenka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8745867_hkgy.jpg)
बता दें कि दूसरी ओर सेरेना विलियम्स ने 11वीं बार यूएस ओपन के सेमीपाइनल में एंट्री मारते हुए एक थ्रिलर मुकाबले में विताना पिरोनकोवा को 4-6 6-3 6-2 से मात दी.
![Victoria Azarenka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8745867_thu.jpg)
विलियम्स ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में 1 सेट से पीछे रहने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाई. वो तीसरे राउंड में 2017 की चैंपियन स्लोएन स्टीफेंस के खिलाफ खेलते हुए 1 सेट से पीछे चल रही थी वहीं मारिया सक्कारी से टाइब्रेकर में हारी थी जिसके बाद विताना पिरोनकोवा के खिलाफ भी वो पहली ही सेट में पीछे हो गई थी लेकिन आगे बढ़ते हुए उन्होंने लगातार 2 सेट जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी.