न्यूयॉर्क : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को यहां साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. कर्बर को फ्रांस की क्रिस्टीना म्लोदेनोविक ने पहले दौर में मात देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.
म्लोदेनोविक ने जर्मन खिलाड़ी पर 7-5, 0-6, 6-4 से जीत दर्ज की. पहले सेट में देनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन फ्रेंच खिलाड़ी बढ़त बनाने में कामयाब रही.
दूसरे सेट में कर्बर ने वापसी करते हुए 6-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि, तीसरे सेट में वह अपने लय को कायम नहीं रख पाईं.
वर्ल्ड नंबर-2 आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने एक कड़े मैच में कजाकिस्तान की जरीना डियास को 1-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया और दूसरे दौर में प्रवेश किया.
दूसरे दौर में बार्टी का सामना लॉरेन डेविस से होगा.
चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. प्लिस्कोवा ने हमवतन टेरेजा मार्टिनकोवा को 7-6 (8-6), 7-6 (7-3) से हराया.
इस मैच में दोनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए. दोनों टाई-ब्रेक में प्लिस्कोवा ने 8-6 और 7-3 से जीत दर्ज की.