ETV Bharat / sports

यूएस ओपन : कर्बर उलटफेर का शिकार, बार्टी और प्लिस्कोवा दूसरे दौर में - Carolina pliskova

जर्मनी की एंजेलिक कर्बर यूएस ओपन के पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हुई. कर्बर को फ्रांस की क्रिस्टीना म्लोदेनोविक ने मात देकर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं, आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी दूसरे दौर में पहुंची.

kerber
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:36 PM IST

न्यूयॉर्क : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को यहां साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. कर्बर को फ्रांस की क्रिस्टीना म्लोदेनोविक ने पहले दौर में मात देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.

म्लोदेनोविक ने जर्मन खिलाड़ी पर 7-5, 0-6, 6-4 से जीत दर्ज की. पहले सेट में देनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन फ्रेंच खिलाड़ी बढ़त बनाने में कामयाब रही.

Ashley barty, Angelique kerber, US Open
एश्ले बार्टी

दूसरे सेट में कर्बर ने वापसी करते हुए 6-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि, तीसरे सेट में वह अपने लय को कायम नहीं रख पाईं.

वर्ल्ड नंबर-2 आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने एक कड़े मैच में कजाकिस्तान की जरीना डियास को 1-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया और दूसरे दौर में प्रवेश किया.

दूसरे दौर में बार्टी का सामना लॉरेन डेविस से होगा.

चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. प्लिस्कोवा ने हमवतन टेरेजा मार्टिनकोवा को 7-6 (8-6), 7-6 (7-3) से हराया.

इस मैच में दोनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए. दोनों टाई-ब्रेक में प्लिस्कोवा ने 8-6 और 7-3 से जीत दर्ज की.

न्यूयॉर्क : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को यहां साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. कर्बर को फ्रांस की क्रिस्टीना म्लोदेनोविक ने पहले दौर में मात देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.

म्लोदेनोविक ने जर्मन खिलाड़ी पर 7-5, 0-6, 6-4 से जीत दर्ज की. पहले सेट में देनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन फ्रेंच खिलाड़ी बढ़त बनाने में कामयाब रही.

Ashley barty, Angelique kerber, US Open
एश्ले बार्टी

दूसरे सेट में कर्बर ने वापसी करते हुए 6-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि, तीसरे सेट में वह अपने लय को कायम नहीं रख पाईं.

वर्ल्ड नंबर-2 आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने एक कड़े मैच में कजाकिस्तान की जरीना डियास को 1-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया और दूसरे दौर में प्रवेश किया.

दूसरे दौर में बार्टी का सामना लॉरेन डेविस से होगा.

चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. प्लिस्कोवा ने हमवतन टेरेजा मार्टिनकोवा को 7-6 (8-6), 7-6 (7-3) से हराया.

इस मैच में दोनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए. दोनों टाई-ब्रेक में प्लिस्कोवा ने 8-6 और 7-3 से जीत दर्ज की.

Intro:Body:

अमेरिका ओपन : कर्बर उलटफेर का शिकार, बार्टी और प्लिस्कोवा दूसरे दौर में



न्यूयॉर्क : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को यहां साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है. कर्बर को फ्रांस की क्रिस्टीना म्लोदेनोविक ने पहले दौर में मात देकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.



म्लोदेनोविक ने जर्मन खिलाड़ी पर 7-5, 0-6, 6-4 से जीत दर्ज की. पहले सेट में देनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन फ्रेंच खिलाड़ी बढ़त बनाने में कामयाब रही.



दूसरे सेट में कर्बर ने वापसी करते हुए 6-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि, तीसरे सेट में वह अपने लय को कायम नहीं रख पाईं.



वर्ल्ड नंबर-2 आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने एक कड़े मैच में कजाकिस्तान की जरीना डियास को 1-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया और दूसरे दौर में प्रवेश किया.



दूसरे दौर में बार्टी का सामना लॉरेन डेविस से होगा.



चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. प्लिस्कोवा ने हमवतन टेरेजा मार्टिनकोवा को 7-6 (8-6), 7-6 (7-3) से हराया.



इस मैच में दोनों सेट टाई-ब्रेकर तक गए. दोनों टाई-ब्रेक में प्लिस्कोवा ने 8-6 और 7-3 से जीत दर्ज की.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.