न्यूयॉर्क: दूसरी सीड डॉमिनिक थीम ने अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूनार्मेंट के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में जीत हासिल कर ली है. वहीं बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं.
थीम ने स्पेन के जाउमे मुनर को सीधे सेटों में मात दी. ऑस्ट्रिया के थीम ने यह मैच 7-6 (8-6), 6-3 से अपने नाम किया. दूसरे दौर में उनका सामना भारत के सुमित नागल से होगा.
वहीं दिमित्रोव ने अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-4, 6-3, 6-1 से हरा दिया. तीसरे सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अर्जेंटीना के फ्रेडेरिको डेलबोनिस को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी. अगले दौर में वह ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ओ कोनेल के सामने उतरेंगे.
कनाडा के मिलोस राओनिक भी अपना मैच जीतने में सफल रहे हैं. उन्होंने पहले दौर के मैच में अर्जेंटीना के लियोनाडरे मायेर को 6-3, 6-2, 6-3 से हरा दिया.
वहीं, भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच कर इतिहास रच दिया है. वह 2013 के बाद यहां तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
नागल ने पहले दौर के मैच में अमेरिका के ब्रैडेल क्लाहन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. इसी के साथ 23 साल का यह खिलाड़ी सात साल में पहली बार ग्रैंड स्लैम एकल वर्ग के पहले दौर में जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी बन गया है.
इसके अलावा अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की खोज में लगी अमेरिका की दिग्ग्ज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिका ओपन में विजयी शुरुआत की है. सेरेना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में हमवतन क्रिस्टी एन को 7-5, 6-3 से हरा दिया. मारगारेट कोर्ट पर खेले गए मैच में सेरेना ने तकरीबन डेढ़ घंटे में जीत हासिल की.
उनकी बहन वीनस हालांकि पहले दौर में ही हार गईं. 20वीं सीड चेकगणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने वीनस को पहले दौर में ही हरा दिया. उन्होंने यह मैच 6-3, 7-5 से जीता. वीनस पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में हारकर बाहर हुई हैं.