न्यूयॉर्क: भारत के दिविज शरण और सर्बिया के उनके जोड़ीदार निकोला कैसिक यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.
शरण और कैसिक की जोड़ी को क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और नीदरलैंड के वेस्ली कूल्होफ से तीन सेट तक चले मैच में 4-6 6-3 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच एक घंटे और 46 मिनट तक चला.
भारत के रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के ड्रा में शामिल हैं. उन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव के साथ जोड़ी बनाई है और उनका पहला मुकाबला अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोहा रूबिन की अमेरिकी जोड़ी से होगा.
वहीं, एक अन्य मैच में नोवाक जोकोविच ने इस साल पहली बार टाईब्रेकर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके चार सेट में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिस्कोवा दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई.
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने काइल एडमंड को 6-7 (5), 6-3, 6-4, 6-2 से हराया. वहीं, महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त पिलिस्कोवा का सफर दूसरे दौर में थम गया। उनके पास दूसरे सेट में दो सेट प्वाइंट थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाईं। फ्रांस की कारोलिन गर्सिया ने उन्हें 6-1, 7-6 (2) से पराजित किया.
इससे पहले भारत के सुमित नागल यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को हराकर पिछले सात सालों में ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सिंगल मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने.
दूसरे दौर में उनका मुकाबला आज विश्व में नंबर तीन डोमिनिक थीम से होगा. फ्लाशिंग मीडोज पर पिछले साल रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतने वाले नागल ने मंगलवार की रात को स्थानीय खिलाड़ी क्लान को दो घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया था.