ETV Bharat / sports

US Open 2020: पुरुष युगल के पहले दौर में बाहर हुए दिविज शरण - दिविज शरण

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर में भारत के दिविज शरण और सर्बिया के उनके जोड़ीदार निकोला कैसिक को हार का सामना करना पड़ा.

US Open 2020
US Open 2020
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 12:32 PM IST

न्यूयॉर्क: भारत के दिविज शरण और सर्बिया के उनके जोड़ीदार निकोला कैसिक यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.

शरण और कैसिक की जोड़ी को क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और नीदरलैंड के वेस्ली कूल्होफ से तीन सेट तक चले मैच में 4-6 6-3 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच एक घंटे और 46 मिनट तक चला.

US Open 2020, Divij Sharan
दिविज शरण

भारत के रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के ड्रा में शामिल हैं. उन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव के साथ जोड़ी बनाई है और उनका पहला मुकाबला अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोहा रूबिन की अमेरिकी जोड़ी से होगा.

वहीं, एक अन्य मैच में नोवाक जोकोविच ने इस साल पहली बार टाईब्रेकर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके चार सेट में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिस्कोवा दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई.

US Open 2020, Divij Sharan
यूएस ओपन

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने काइल एडमंड को 6-7 (5), 6-3, 6-4, 6-2 से हराया. वहीं, महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त पिलिस्कोवा का सफर दूसरे दौर में थम गया। उनके पास दूसरे सेट में दो सेट प्वाइंट थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाईं। फ्रांस की कारोलिन गर्सिया ने उन्हें 6-1, 7-6 (2) से पराजित किया.

US Open 2020, Divij Sharan
यूएस ओपन

इससे पहले भारत के सुमित नागल यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को हराकर पिछले सात सालों में ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सिंगल मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने.

US Open 2020, Divij Sharan
सुमित नागल

दूसरे दौर में उनका मुकाबला आज विश्व में नंबर तीन डोमिनिक थीम से होगा. फ्लाशिंग मीडोज पर पिछले साल रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतने वाले नागल ने मंगलवार की रात को स्थानीय खिलाड़ी क्लान को दो घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया था.

न्यूयॉर्क: भारत के दिविज शरण और सर्बिया के उनके जोड़ीदार निकोला कैसिक यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.

शरण और कैसिक की जोड़ी को क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और नीदरलैंड के वेस्ली कूल्होफ से तीन सेट तक चले मैच में 4-6 6-3 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच एक घंटे और 46 मिनट तक चला.

US Open 2020, Divij Sharan
दिविज शरण

भारत के रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के ड्रा में शामिल हैं. उन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव के साथ जोड़ी बनाई है और उनका पहला मुकाबला अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोहा रूबिन की अमेरिकी जोड़ी से होगा.

वहीं, एक अन्य मैच में नोवाक जोकोविच ने इस साल पहली बार टाईब्रेकर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके चार सेट में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिस्कोवा दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई.

US Open 2020, Divij Sharan
यूएस ओपन

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने काइल एडमंड को 6-7 (5), 6-3, 6-4, 6-2 से हराया. वहीं, महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त पिलिस्कोवा का सफर दूसरे दौर में थम गया। उनके पास दूसरे सेट में दो सेट प्वाइंट थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाईं। फ्रांस की कारोलिन गर्सिया ने उन्हें 6-1, 7-6 (2) से पराजित किया.

US Open 2020, Divij Sharan
यूएस ओपन

इससे पहले भारत के सुमित नागल यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को हराकर पिछले सात सालों में ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सिंगल मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने.

US Open 2020, Divij Sharan
सुमित नागल

दूसरे दौर में उनका मुकाबला आज विश्व में नंबर तीन डोमिनिक थीम से होगा. फ्लाशिंग मीडोज पर पिछले साल रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीतने वाले नागल ने मंगलवार की रात को स्थानीय खिलाड़ी क्लान को दो घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.