ETV Bharat / sports

किम क्लिस्टर्स, मरे को अमेरिका ओपन में मिला वाइल्ड कार्ड - US Open news

31 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन में मरे और किम को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है. 2012 के बाद से किम अपना पहला अमेरिका ओपन टूर्नार्मेंट खेलेंगी.

Andy Murray
Andy Murray
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:49 PM IST

वॉशिंगटन: महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स और एंडी मरे को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नार्मेंट अमेरिका ओपन में वाइल्ड कार्ड मिला. अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है.

किम अपनी 2009 की सफलता को दोहरना चाहेंगी जहां वह मां बनने के कारण लिए संन्यास से वापसी कर रही थीं उन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश के बाद खिताब अपने नाम किया था. बाद में वह एक मात्र ऐसी पहली मां बनी जो डब्ल्टीए रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं.

Kim Clijsters
किम क्लिस्टर्स

2005, 2009 और 2010 में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली किम सात साल के रिटायरमेंट के बाद 2020 की शुरुआत में वापसी करने में सफल रही थीं 2012 के बाद से वे अपना पहला अमेरिका ओपन टूर्नार्मेंट खेलेंगी.

विश्व के नंबर 129 खिलाड़ी मरे करीब से कट हासिल करने में चूक गए। 128 विश्व रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को अमेरिका ओपन में सीधे प्रवेश मिला है. वह 2018 के बाद से अपना पहला अमेरिका ओपन खेलेंगे. 2017 और 2019 में वह चोट कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास के बारे में भी सोच रहे थे.

वहीं इस साल अमेरिका ओपन की ईनामी राशि में भी कटौती की गई है. इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है.

यूएसटीए ने कहा कि पुरुष और महिला एकल वर्ग में चैंपियन को 2020 में ईनाम के तौर पर तीन मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे.

यूएसटीए के मुताबिक, इस साल टूर्नार्मेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 53.4 मिलियन डॉलर (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल 57.2 मिलियन डॉलर (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब सात फीसदी कम है.

वॉशिंगटन: महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स और एंडी मरे को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नार्मेंट अमेरिका ओपन में वाइल्ड कार्ड मिला. अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है.

किम अपनी 2009 की सफलता को दोहरना चाहेंगी जहां वह मां बनने के कारण लिए संन्यास से वापसी कर रही थीं उन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश के बाद खिताब अपने नाम किया था. बाद में वह एक मात्र ऐसी पहली मां बनी जो डब्ल्टीए रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं.

Kim Clijsters
किम क्लिस्टर्स

2005, 2009 और 2010 में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली किम सात साल के रिटायरमेंट के बाद 2020 की शुरुआत में वापसी करने में सफल रही थीं 2012 के बाद से वे अपना पहला अमेरिका ओपन टूर्नार्मेंट खेलेंगी.

विश्व के नंबर 129 खिलाड़ी मरे करीब से कट हासिल करने में चूक गए। 128 विश्व रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को अमेरिका ओपन में सीधे प्रवेश मिला है. वह 2018 के बाद से अपना पहला अमेरिका ओपन खेलेंगे. 2017 और 2019 में वह चोट कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास के बारे में भी सोच रहे थे.

वहीं इस साल अमेरिका ओपन की ईनामी राशि में भी कटौती की गई है. इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है.

यूएसटीए ने कहा कि पुरुष और महिला एकल वर्ग में चैंपियन को 2020 में ईनाम के तौर पर तीन मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे.

यूएसटीए के मुताबिक, इस साल टूर्नार्मेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 53.4 मिलियन डॉलर (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल 57.2 मिलियन डॉलर (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब सात फीसदी कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.