न्यूयॉर्क: अमेरिकी ओपन से पहले होने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट से दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है, जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे. आयोजकों ने बुधवार को एक बयान जारी करके ऐलान किया कि दो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर करके आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. ये टूर्नमेंट आम तौर पर सिनसिनाटी में होता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे न्यूयॉर्क में कराया जा रहा है. अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा.
बता दें कि विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप अमेरिकी ओपन का हिस्सा नहीं होंगी. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वो अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान यूरोप में रहेंगी.
दुनिया की पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी हालेप ने रविवार को प्राग में खिताब जीता था.
हालेप ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में बने हालात को देखते हुए मैंने यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाने का फैसला किया है. मैंने हमेशा ही कहा है कि मेरे लिए अपनी सेहत सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं यूरोप में रहकर ही ट्रेनिंग करूंगी. मैं जानती हूं कि यूनाइटेड स्टेट टेनिस एसोसिएशन और डब्ल्यूटीए वीमन्स टेनिस एसोसिएशन)ने टूर्नामेंट को सुरक्षित आयोजित करवाने के लिए बहुत अच्छा काम किया है."