पेरिस: पांचवीं सीड स्टेफानोस सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-2 रूस के डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-3), 7-5 से हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
मिस्र के सितसिपास का मेदवेदेव के खिलाफ करियर की ये केवल दूसरी ही जीत है. इस जीत के बाद सितसिपास की नजरें अब दुनिया के नंबर पर वन टेनिस खिलाड़ी बनने पर लगी हुई है.
मेदवेदेव अगर यहां खिताब जीतते या फिर मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच अगर फाइनल में नहीं पहुंचते तो फिर मेदवेदेव नंबर वन बन जाते.
सितसिपास ने दो घंटे और 21 मिनट तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को हराकर लगातार तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. वह पिछले साल भी फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
सेमीफाइनल में अब सितसिपास का सामना वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने मंगलवार रात ही खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल में स्पेन के एलेजांद्रो फोकिना को 6-4, 6-1, 6-1 से हराया. ज्वेरेव पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.