पुणे: भारत के रामकुमार रामनाथन और पूरब राजा की जोड़ी यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में जारी टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के सेमीफाइनल में हार गई. इसी के साथ दक्षिण एशिया के इस एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.
शनिवार देर रात सम्पन्न हुए इस मुकाबले में रामकुमार और पूरब को इजरायल के जोनाथन इर्लिच और बेलारूस के आंद्रेई वासीलेवस्की ने सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया.
रविवार को होने वाले फाइनल में इर्लिच और वासीलेवस्की का सामना स्वीडन के आंद्रे गोरांसन और इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रुंगकाट से होगा.
एकल मुकाबलों का फाइनल चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले और बेलारूस के इगोर जेरासिमोव के बीच होगा.
वेस्ले ने पहले सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे सीड रिकार्डस बेरांकिस को 6-7 (8-10), 7-6 (7-3), 7-6 (9-7) से हराया जबकि जेरासिमोव ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 7-6 (7-2), (6-4) से हराया.
ये मैच इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा मैच भी दर्ज हुआ. यह सेमीफाइनल बालेवाड़ी स्टेडियम में तीन घंटे और दो मिनट तक चला. वेस्ले ने 28 ऐस जमाए जबकि प्रतिद्वंद्वी केवल तीन ऐस लगा सका.
इससे पहले चेक गणराज्य के वेस्ले ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बेलारूस के इलिया इवाशका पर 2-6 6-1 7-6 से जीत दर्ज की. वहीं लिथुआनिया के बेरांकिस ने अंतिम आठ में जापान के युइची सुगिता को 4-6 7-6 6-2 से शिकस्त दी.