ETV Bharat / sports

जुझारू प्रदर्शन के बावजूद अर्जेंटीना ओपन में हारे सुमित नागल

नागल ने कहा, "इस प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. हाल ही में मैने शीर्ष 60 में शामिल कई खिलाड़ियों के साथ करीबी मुकाबले खेले हैं. मुझे खुशी है कि इस स्तर पर अच्छा खेल पा रहा हूं."

सुमित नागल
सुमित नागल
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 12:44 PM IST

ब्यूनस आयर्स : बेखौफ टेनिस का प्रदर्शन करते हुए भारत के सुमित नागल दुनिया के 46वें नंबर के खिलाड़ी अलबर्ट रामोस विनोलास से करीबी मुकाबले में हारकर अर्जेंटीना ओपन के पुरूष एकल क्वॉर्टरफाइनल से बाहर हो गए.

निर्णायक सेट में 2-5 से पिछड़ने के बावजूद नागल ने हार नहीं मानी. कई अहम मौकों पर गलतियों का हालांकि उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और वह दो घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 6-4, 2-6, 5-7 से हार गए. एटीपी टूर पर क्वालीफायर के तौर पर खेलने के बाद यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

  • Primer partido de la jornada y Ramos-Viñolas 🇪🇸 se quiere quedar con el punto del día 🔥 pic.twitter.com/EtcG8H916l

    — Argentina Open (@ArgentinaOpen) March 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे उन्हें 45 मुख्य ड्रॉ रैंकिंग अंक मिले और वह विश्व रैंकिंग में 150 से 132वें स्थान पर पहुंच गए. पिछले दौर में उन्होंने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टियन गारिन को हराया था.

नागल ने कहा, "इस प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. हाल ही में मैने शीर्ष 60 में शामिल कई खिलाड़ियों के साथ करीबी मुकाबले खेले हैं. मुझे खुशी है कि इस स्तर पर अच्छा खेल पा रहा हूं."

उन्होंने कहा कि वह खुद पर शीर्ष 100 में शामिल होने का दबाव नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं बस अच्छा खेलते रहना चाहता हूं. शीर्ष 100 में जगह बनाने का कोई दबाव नहीं ले रहा । देखते हैं कि आगे क्या होता है."

यह भी पढ़ें- स्विस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच ये भारतीय खिलाड़ी

नागल को यहां 9240 डॉलर ईनामी राशि मिली.

ब्यूनस आयर्स : बेखौफ टेनिस का प्रदर्शन करते हुए भारत के सुमित नागल दुनिया के 46वें नंबर के खिलाड़ी अलबर्ट रामोस विनोलास से करीबी मुकाबले में हारकर अर्जेंटीना ओपन के पुरूष एकल क्वॉर्टरफाइनल से बाहर हो गए.

निर्णायक सेट में 2-5 से पिछड़ने के बावजूद नागल ने हार नहीं मानी. कई अहम मौकों पर गलतियों का हालांकि उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और वह दो घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 6-4, 2-6, 5-7 से हार गए. एटीपी टूर पर क्वालीफायर के तौर पर खेलने के बाद यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

  • Primer partido de la jornada y Ramos-Viñolas 🇪🇸 se quiere quedar con el punto del día 🔥 pic.twitter.com/EtcG8H916l

    — Argentina Open (@ArgentinaOpen) March 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे उन्हें 45 मुख्य ड्रॉ रैंकिंग अंक मिले और वह विश्व रैंकिंग में 150 से 132वें स्थान पर पहुंच गए. पिछले दौर में उन्होंने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टियन गारिन को हराया था.

नागल ने कहा, "इस प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. हाल ही में मैने शीर्ष 60 में शामिल कई खिलाड़ियों के साथ करीबी मुकाबले खेले हैं. मुझे खुशी है कि इस स्तर पर अच्छा खेल पा रहा हूं."

उन्होंने कहा कि वह खुद पर शीर्ष 100 में शामिल होने का दबाव नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं बस अच्छा खेलते रहना चाहता हूं. शीर्ष 100 में जगह बनाने का कोई दबाव नहीं ले रहा । देखते हैं कि आगे क्या होता है."

यह भी पढ़ें- स्विस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच ये भारतीय खिलाड़ी

नागल को यहां 9240 डॉलर ईनामी राशि मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.