न्यूयार्क: भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार आर्टेम सिटाक ने न्यूयार्क ओपन 2020 टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के आस्टिन क्राजिसेक एवं क्रोएशिया के फ्रैंको स्कुगोर की जोड़ी को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.
युगल में भारत के दूसरे शीर्ष रैंकिंग वाले शरण और सिटाक की जोड़ी ने पहले सेट को संघर्षपूर्ण तरीके से 7-6 से जीतने के बाद दूसरे सेट में 6-3 की आसान जीत दर्ज की.
एक घंटे और 19 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीतने के बाद शरण ने कहा, "जीत के साथ वापसी करना हमेशा अच्छा रहता है.
सिटाक और मैं सामंजस्य बैठाने पर काम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि परिणाम आने शुरू हो गए हैं क्वार्टर फाइनल में कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.
इससे पहले दिविज शरण ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे. न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटाक के साथ खेल रहे दिविज को ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस और क्रोएशिया के मेट पेविक की जोड़ी के हाथों 7-6 (6-2), 6-3 से हार मिली. ये मुकाबला एक घंटे 17 मिनट तक चला था.