न्यूयार्क : सेरेना विलियम्स ने आर्थर ऐस स्टेडियम में मंगलवार की रात को क्रीस्टी आन को 7-5, 6-3 से हराया लेकिन उनसे एक साल बड़ी 40 वर्षीय वीनस को यूएस ओपन में पिछले 22 अवसरों में पहली बार पहले दौर में हार झेलनी पड़ी. विश्व में 20वें नंबर की कारोलिना मुचोवा ने उन्हें 6-3, 7-5 से पराजित किया.
-
HISTORY for @serenawilliams!
— USTA (@usta) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The most singles victories in #USOpen history. #TeamUSATennis pic.twitter.com/wcMoyjPKSo
">HISTORY for @serenawilliams!
— USTA (@usta) September 1, 2020
The most singles victories in #USOpen history. #TeamUSATennis pic.twitter.com/wcMoyjPKSoHISTORY for @serenawilliams!
— USTA (@usta) September 1, 2020
The most singles victories in #USOpen history. #TeamUSATennis pic.twitter.com/wcMoyjPKSo
पिछले पांच ग्रैडस्लैम में ये चौथा अवसर है जबकि वीनस पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी. पिछले आठ साल में अपना पहला ग्रैडस्लैम मैच खेल रही क्लाइस्टर्स की वापसी भी सुखद नहीं रही. इस चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता को एकटेरिना अलेक्सांद्रोवा ने 3-6, 7-5, 6-1 से हराया. इस बीच सातवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज, नौवीं वरीय योहाना कोंटा और दसवीं वरीय गर्बाइन मुगुरूजा आगे बढ़ने में सफल रही.
कीज ने टिमिया बाबोस को 6-1, 6-1 से, कोंटा ने हीथर वाटसन को 7-6 (7), 6-1 से और मुगुरूजा ने नाओ हिबिनो को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. सोलहवीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टन्स को भी लॉरा सीगमेंट पर 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करने में काई परेशानी नहीं हुई. पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव और अनुभवी एंडी मर्रे आगे बढ़ने में सफल रहे. मेदेवेदेव ने फ्रेडरिको डेलबोनिस को 6-1, 6-2, 6-4 से जबकि मर्रे ने योशिहितो निशियोका के खिलाफ पहले दो सेट गंवाने और दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद 4-6, 4-6, 7-6 (5), 7-6 (4), 6-4 से जीत दर्ज की.
-
Records on records for the Williams sisters.@Venuseswilliams now has the most appearances in #USOpen history. pic.twitter.com/mIQNalfLlM
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Records on records for the Williams sisters.@Venuseswilliams now has the most appearances in #USOpen history. pic.twitter.com/mIQNalfLlM
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2020Records on records for the Williams sisters.@Venuseswilliams now has the most appearances in #USOpen history. pic.twitter.com/mIQNalfLlM
— US Open Tennis (@usopen) September 1, 2020
आस्ट्रिया के दूसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने स्पेन के जॉम मुनार के मैच के बीच से हट जाने के कारण अगले दौर में जगह बनायी। तब थीम 7-6 (6), 6-3 से आगे चल रहे थे. अमेरिका के सैम क्वेरी को हालांकि पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें आंद्रे कुजनेत्सोव ने 6-4, 7-5 (6), 6-2 से पराजित किया.
इस बीच महिला वर्ग में पूर्व चैंपियन सलोनी स्टीफन्स से रोमानिया की मिहेला बुजारनेस्कू को 6-3, 6-3 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. स्टीफन्स ने 2017 में यहां खिताब जीता था लेकिन अभी वो विश्व रैंकिंग में 83वें नंबर पर हैं और यहां उन्हें 26वीं वरीयता दी गयी है. पुरुष वर्ग में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले जेजे वोल्फने 29वें वरीय गुइडो पेल्ला को 6-2, 0-6, 6-3, 6-3 से हराकर उलटफेर किया.
पुरुष वर्ग में ही छठे वरीय माटेयो बेरेटिनी, आठवीं वरीयता प्राप्त राबर्ट बातिस्ता आगुट, दसवें वरीय आंद्रेई रूबलेव, 11वें वरीय कारेन कचनोव, 14वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव, 15वें वरीय फेलिक्स आगुर अलिसामे और अनुभवी मारिन सिलिच भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे.