ETV Bharat / sports

बिली जीन किंग कप के लिए तैयार हैं सानिया और अंकिता - भारतीय टेनिस संघ

सानिया और अंकिता ने एक सप्ताह तक साथ मिलकर ट्रेनिंग की. इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टेनिस टीम ने वर्ल्डा ग्रुप के प्लेऑफ में जगह बनाई है.

Sania Mirza and Ankita Raina
Sania Mirza and Ankita Raina
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:03 PM IST

दुबई: भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने लातविया के खिलाफ होने वाले बिली जीन किंग कप (पहले फेड कप) वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के लिए साथ मिलकर ट्रेनिंग की. सानिया और अंकिता ने एक सप्ताह तक साथ मिलकर ट्रेनिंग की. इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टेनिस टीम ने वर्ल्डा ग्रुप के प्लेऑफ में जगह बनाई है.

पांच सदस्यीय टीम में करमान कौर थांडी, जील देसाई और रूतुजा भोसले भी शामिल हैं.

पिछले महीने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने टीम का चुनाव किया था जिसमें रिया भाटिया को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया.

भारत मार्च 2020 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया/ओसनिया ग्रुप-ई में दूसरे स्थान रहा था जिसके बाद उसने पहली बार वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में जगह बनाई थी जबकि लातविया को अपने ग्रुप में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था.

WATCH: बार्टी ने मियामी में लगातार दूसरा खिताब जीता

भारत के लिए लातविया के खिलाफ मुकाबला आसान चुनौती नहीं होगी क्योंकि उसकी टीम में फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता और मौजूदा रैंकिंग में 54वें स्थान पर मौजूद जेलेना ओस्तापेंको और विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी और 2018 यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अनास्तासिजा सेवास्तोवा शामिल हैं.

लातविया को भले ही 2020 क्वालीफायर्स में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने सेरेना विलियम्स के नेतृत्व वाली अमेरिका टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी.

दुबई: भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने लातविया के खिलाफ होने वाले बिली जीन किंग कप (पहले फेड कप) वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के लिए साथ मिलकर ट्रेनिंग की. सानिया और अंकिता ने एक सप्ताह तक साथ मिलकर ट्रेनिंग की. इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टेनिस टीम ने वर्ल्डा ग्रुप के प्लेऑफ में जगह बनाई है.

पांच सदस्यीय टीम में करमान कौर थांडी, जील देसाई और रूतुजा भोसले भी शामिल हैं.

पिछले महीने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने टीम का चुनाव किया था जिसमें रिया भाटिया को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया.

भारत मार्च 2020 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया/ओसनिया ग्रुप-ई में दूसरे स्थान रहा था जिसके बाद उसने पहली बार वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में जगह बनाई थी जबकि लातविया को अपने ग्रुप में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था.

WATCH: बार्टी ने मियामी में लगातार दूसरा खिताब जीता

भारत के लिए लातविया के खिलाफ मुकाबला आसान चुनौती नहीं होगी क्योंकि उसकी टीम में फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता और मौजूदा रैंकिंग में 54वें स्थान पर मौजूद जेलेना ओस्तापेंको और विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी और 2018 यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अनास्तासिजा सेवास्तोवा शामिल हैं.

लातविया को भले ही 2020 क्वालीफायर्स में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने सेरेना विलियम्स के नेतृत्व वाली अमेरिका टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.