पेरिस: बोपन्ना-शापोवालो ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के मैनुएल गोंजालेज और अर्जेटीना के ऑस्टिन क्राजिकेक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से पराजित किया.
दोनो जोड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला.
बोपन्ना-शापोवालो ने पूरे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और पूरे मैच में कुल आठ एस दागे. उन्हें केवल एक डबल फॉल्ट भी किया.
भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने 13 में से आठ ब्रेक प्वाइंट भी बचाए और चार जीते.
सेमीफाइनल में स्थान हासिल करने के लिए शनिवार को उनका सामना रूस के केरन खाचानोव और आंद्रे रुबलोव की जोड़ी से होगा.