लंदन : स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अगले साल टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. फेडरर ने कहा,"आखिरी में मेरे दिल ने फैसला किया है कि मैं ओलम्पिक में खेलना पसंद करूंगा."
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने कहा,"मैं अपनी टीम से पिछले कुछ दिनों से चर्चा कर रहा था कि मुझे ग्रीष्मकाल में विंबलडन के बाद और अमेरिकी ओपन से पहले क्या करना चाहिए."
![रोजर फेडरर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4756062_egmkh9xwwamzhag.jpg)
यह भी पढ़ें- तमिल फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं पंजाब के भज्जी, Tweet कर दी जानकारी
जापान की राजधानी में खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलम्पिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होगा.