पेरिस: फ्रेंच ओपन की बादशाह राफेल नडाल ने अपने 'घर' पर अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से हराकर 13वीं बार फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा.
दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल यहां 13वां खिताब जीतने पर रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे. वहीं नडाल की ये फ्रेंच ओपन जीत उनकी 100वीं जीत होगी.
राफेल नडाल का फ्रेंच ओपन में अभी तक रिकॉर्ड 99-2 हो गया है. वो कभी यहां सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे हैं और उनका रिकॉर्ड 25-0 है. उन्होंने पिछले दो सप्ताह में सभी 15 सेट जीते लेकिन श्वार्टजमैन के खिलाफ कोर्ट फिलिप चैरटियर पर खेले गए मैच उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.
मैच के बाद नडाल ने कहा, "वो सबसे मुश्किल विरोधियों में से एक हैं. लेकिन मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखने के लिए आया हूं. मुझे इस कोर्ट में खेलना पसंद है. मुझे पता है कि मुझे एक कदम आगे बढ़ाना होगा. मुझे लगता है कि मैंने आज एक आगे बढ़ाया है और ये रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए पर्याप्त नहीं है. यही मैं तलाश कर रहा हूं अपने एक और कदम की. मैं ऐसा करने की कोशिश करने के लिए कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं."
राफेल नडाल ने कहा कि वो शुक्रवार को फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में डिएगो श्वार्टमैन पर 6-3, 6-3, 7-6 (7/0) जीत के बाद "सुपर हैप्पी" हैं.