लंदन: वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और ग्रेट ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने शनिवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है.
नडाल ने फ्रांस के जो विल फ्राइड सोंगा को मात दी तो वहीं कोंटा ने अमेरिका की स्लोने स्टीफंस को हराया.
नडाल ने ये मुकाबला एक घंटे 48 मिनट में 6-2, 6-3, 6-2 से अपने नाम किया. चौथे दौर में नडाल का सामना पुर्तगाल के जाउओ साउसा और ग्रेट ब्रिटेन डेनियल इवांस के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा.
कोंटा ने दो घंटे दो मिनट की मेहनत के बाद 6-3, 6-4, 6-1 से मैच अपने नाम किया. कोंटा चौथे दौर में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा से भिड़ेंगी.