ETV Bharat / sports

राफेल नडाल फ्रेंच ओपन में 13वें खिताब से एक हैं बस एक कदम दूर - French Open news

नडाल को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन से अच्छी चुनौती मिली लेकिन फिर भी वो 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से जीत दर्ज करके 13वीं बार फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे. फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा.

rafael is quiet close to his 13 French Open and all over 20th Major
rafael is quiet close to his 13 French Open and all over 20th Major
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:22 AM IST

पेरिस: फ्रेंच ओपन की बादशाह राफेल नडाल ने कुछ मुश्किलों का सामना करने के बावजूद डिएगो श्वार्टजमेन के खिलाफ सेमीफाइनल में लगातार सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रिकार्ड 13वें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए हैं.

नडाल को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन से अच्छी चुनौती मिली लेकिन फिर भी वो 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से जीत दर्ज करके 13वीं बार फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे. फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा.

rafael is quiet close to his 13 French Open and all over 20th Major
राफेल नडाल

दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल यहां 13वां खिताब जीतने पर रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे. वहीं नडाल की ये फ्रेंच ओपन जीत उनकी 100वीं जीत भी होगी.

नडाल का फ्रेच ओपन में अभी तक रिकॉर्ड 99-2 हो गया है. वो कभी यहां सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे हैं और उनका रिकॉर्ड 25-0 है. उन्होंने पिछले दो सप्ताह में सभी 15 सेट जीते लेकिन श्वार्टजमैन के खिलाफ कोर्ट फिलिप चैरटियर पर खेले गए मैच उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.

पहले सेट में नडाल ने एक बार अपनी सर्विस गंवायी और इसके अलावा तीन अन्य अवसरों पर उन्होंने ब्रेक प्वाइंट बचाए. इस स्पेनिश खिलाड़ी ने इससे पहले फ्रेंच ओपन पर अपने पिछले 12 सेमीफाइनल में कभी पहला सेट नहीं गंवाया और उन्होंने अपना ये रिकार्ड बरकरार रखा. इस सेट में लंबी रैलियां देखने को मिली. नडाल ने दूसरे और चौथे गेम में श्वार्टजमैन की सर्विस तोड़ी लेकिन इस बीच तीसरे गेम में उन्होंने अपनी सर्विस भी गंवायी.

rafael is quiet close to his 13 French Open and all over 20th Major
राफेल नडाल

दूसरे सेट में उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने तीसरे गेम में श्वार्टजमैन की सर्विस तोड़ी और फिर नौवें गेम में भी ब्रेक प्वाइंट लेकर ये सेट अपने नाम किया. श्वार्टजमैन ने तीसरे सेट में भी कड़ी चुनौती पेश की. एक समय वो 1-3 और फिर 2-4 से पीछे थे लेकिन आखिर में इसे 5-5 से बराबर करने में सफल रहे.

नडाल ने 11वें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए और फिर टाईब्रेकर में आसान जीत दर्ज की. अर्जेंटीना के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में नडाल को हराया था लेकिन ये उनकी 11 मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ी के हाथों 10वीं हार है.

पेरिस: फ्रेंच ओपन की बादशाह राफेल नडाल ने कुछ मुश्किलों का सामना करने के बावजूद डिएगो श्वार्टजमेन के खिलाफ सेमीफाइनल में लगातार सेटों में जीत दर्ज करके फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रिकार्ड 13वें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए हैं.

नडाल को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन से अच्छी चुनौती मिली लेकिन फिर भी वो 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से जीत दर्ज करके 13वीं बार फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे. फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा.

rafael is quiet close to his 13 French Open and all over 20th Major
राफेल नडाल

दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल यहां 13वां खिताब जीतने पर रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे. वहीं नडाल की ये फ्रेंच ओपन जीत उनकी 100वीं जीत भी होगी.

नडाल का फ्रेच ओपन में अभी तक रिकॉर्ड 99-2 हो गया है. वो कभी यहां सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे हैं और उनका रिकॉर्ड 25-0 है. उन्होंने पिछले दो सप्ताह में सभी 15 सेट जीते लेकिन श्वार्टजमैन के खिलाफ कोर्ट फिलिप चैरटियर पर खेले गए मैच उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.

पहले सेट में नडाल ने एक बार अपनी सर्विस गंवायी और इसके अलावा तीन अन्य अवसरों पर उन्होंने ब्रेक प्वाइंट बचाए. इस स्पेनिश खिलाड़ी ने इससे पहले फ्रेंच ओपन पर अपने पिछले 12 सेमीफाइनल में कभी पहला सेट नहीं गंवाया और उन्होंने अपना ये रिकार्ड बरकरार रखा. इस सेट में लंबी रैलियां देखने को मिली. नडाल ने दूसरे और चौथे गेम में श्वार्टजमैन की सर्विस तोड़ी लेकिन इस बीच तीसरे गेम में उन्होंने अपनी सर्विस भी गंवायी.

rafael is quiet close to his 13 French Open and all over 20th Major
राफेल नडाल

दूसरे सेट में उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने तीसरे गेम में श्वार्टजमैन की सर्विस तोड़ी और फिर नौवें गेम में भी ब्रेक प्वाइंट लेकर ये सेट अपने नाम किया. श्वार्टजमैन ने तीसरे सेट में भी कड़ी चुनौती पेश की. एक समय वो 1-3 और फिर 2-4 से पीछे थे लेकिन आखिर में इसे 5-5 से बराबर करने में सफल रहे.

नडाल ने 11वें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए और फिर टाईब्रेकर में आसान जीत दर्ज की. अर्जेंटीना के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में नडाल को हराया था लेकिन ये उनकी 11 मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ी के हाथों 10वीं हार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.