पेरिस: वर्ल्ड नंबर-127 नागल अपने फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर मुकाबले को 1 घंटे और 47 मिनट में गंवा बैठे.
नागल इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे और 7 साल में वो पहले ऐसे भारतीय थे, जो अमेरिका ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे थे. इस बीच, प्रज्नेश गुणेश्वरण अपना क्वॉलिफायर्स मुकाबला जीतने में सफल रहे हैं.
गुणेश्वरण ने अपने क्वॉलिफायर्स मुकाबले में तुर्की के सेम इकेल को 6-3, 6-1 से मात दी.
पुरुष एकल वर्ग में रामकुमार रामनथान को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी ट्रिस्टेन लमासिन के खिलाफ अपना क्वॉलिफायर्स मुकाबला खेलना हैं.
महिला वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती अंकिता रैना भी अपनी चुनौती पेश करेगी.
भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को फ्रेंच ओपन के क्वॉलिफायर्स में हार का सामना करना पड़ा.
इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले नागल को यहां फ्रेंच ओपन में 16वीं सीड दी गई थी. नागल को पुरुष एकल वर्ग के क्वॉलिफायर्स में जर्मनी के डस्टीन ब्राउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6-7 (4) 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.