ETV Bharat / sports

जोकोविच का लक्ष्य फेडरर और नडाल के रिकॉर्ड तक पहुंचना

जोकोविच ने रविवार को मेलबर्न पार्क पर फाइनल में डेनिल मेदेवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराया.

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:06 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकॉर्ड नौवां खिताब जीतकर अपने कुल ग्रैंड स्लैम खिताब की संख्या 18 पर पहुंचाने वाले नोवाक जोकोविच का अगला लक्ष्य रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी करना है.

सर्बिया के 33 वर्षीय जोकोविच के मन में फेडरर और नडाल के प्रति बहुत सम्मान है जिन्होंने पुरुष एकल में समान 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. जोकोविच उनकी बराबरी करने से दो खिताब दूर हैं लेकिन वह यह भी जानते हैं कि ये दोनों दिग्गज अभी चुके नहीं हैं.

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने कहा, "वे पहले ही इतिहास रच चुके हैं. उन्होंने हमारे खेल में अमिट छाप छोड़ी है."

उन्होंने कहा, "क्या मैं अधिक ग्रैंडस्लैम जीतने और रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सोचता हूं? निश्चित तौर पर मैं ऐसा सोचता हूं. मैं जब तक संन्यास नहीं लेता हूं मेरा ध्यान और मेरी ऊर्जा अधिक से अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर ही केंद्रित रहेगी."

जोकोविच ने रविवार को मेलबर्न पार्क पर फाइनल में डेनिल मेदेवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराया.

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि 99.9 प्रतिशत खिलाड़ी बचपन से ही रैकेट थामने पर सपना देखना शुरू कर देते हैं कि उन्हें क्या हासिल करना है और यह सपना ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का होता है."

उन्होंने कहा, "मैं खुद को अधिक उम्र या थका हुआ महसूस नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं जानता हूं कि जैविक और वास्तविक आधार पर मेरे लिये चीजें वैसी नहीं हैं जैसी 10 साल पहले थी."

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने नौवें खिताब से जोकोविच ने आठ मार्च तक एटीपी रैकिंग में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर दिया. तब वह अपने करियर में 311 सप्ताह नंबर एक रैंकिंग पर पूरे कर चुके होंगे जो कि फेडरर के कुल योग से एक अधिक होगा.

यह भी पढ़ें- रोटेशन नीति की व्यापक तस्वीर पर ध्यान देने की जरूरत : एंडरसन

जोकोविच ने कहा, "जब आप नंबर एक बनने के लिये खेलते हो तो आपको पूरे सत्र में खेलना होता है, आपको अच्छा खेलना होता है. आपको सभी टूर्नामेंट में खेलना पड़ता है. मैं अब इसमें थोड़ा सा बदलाव करना चाहूंगा जिसका मतलब है कि मुझे अपने कैलेंडर को भी समायोजित करना होगा."

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन में रिकॉर्ड नौवां खिताब जीतकर अपने कुल ग्रैंड स्लैम खिताब की संख्या 18 पर पहुंचाने वाले नोवाक जोकोविच का अगला लक्ष्य रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी करना है.

सर्बिया के 33 वर्षीय जोकोविच के मन में फेडरर और नडाल के प्रति बहुत सम्मान है जिन्होंने पुरुष एकल में समान 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. जोकोविच उनकी बराबरी करने से दो खिताब दूर हैं लेकिन वह यह भी जानते हैं कि ये दोनों दिग्गज अभी चुके नहीं हैं.

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने कहा, "वे पहले ही इतिहास रच चुके हैं. उन्होंने हमारे खेल में अमिट छाप छोड़ी है."

उन्होंने कहा, "क्या मैं अधिक ग्रैंडस्लैम जीतने और रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सोचता हूं? निश्चित तौर पर मैं ऐसा सोचता हूं. मैं जब तक संन्यास नहीं लेता हूं मेरा ध्यान और मेरी ऊर्जा अधिक से अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर ही केंद्रित रहेगी."

जोकोविच ने रविवार को मेलबर्न पार्क पर फाइनल में डेनिल मेदेवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराया.

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि 99.9 प्रतिशत खिलाड़ी बचपन से ही रैकेट थामने पर सपना देखना शुरू कर देते हैं कि उन्हें क्या हासिल करना है और यह सपना ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का होता है."

उन्होंने कहा, "मैं खुद को अधिक उम्र या थका हुआ महसूस नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं जानता हूं कि जैविक और वास्तविक आधार पर मेरे लिये चीजें वैसी नहीं हैं जैसी 10 साल पहले थी."

नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने नौवें खिताब से जोकोविच ने आठ मार्च तक एटीपी रैकिंग में अपना शीर्ष स्थान पक्का कर दिया. तब वह अपने करियर में 311 सप्ताह नंबर एक रैंकिंग पर पूरे कर चुके होंगे जो कि फेडरर के कुल योग से एक अधिक होगा.

यह भी पढ़ें- रोटेशन नीति की व्यापक तस्वीर पर ध्यान देने की जरूरत : एंडरसन

जोकोविच ने कहा, "जब आप नंबर एक बनने के लिये खेलते हो तो आपको पूरे सत्र में खेलना होता है, आपको अच्छा खेलना होता है. आपको सभी टूर्नामेंट में खेलना पड़ता है. मैं अब इसमें थोड़ा सा बदलाव करना चाहूंगा जिसका मतलब है कि मुझे अपने कैलेंडर को भी समायोजित करना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.