ETV Bharat / sports

एटीपी रैंकिंग : 250 सप्ताह से नम्बर-1 हैं जोकोविच

सर्बिया के नोवाक जोकोविच सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं. इसी के साथ वो शीर्ष स्थान पर 250वें सप्ताह तक बने रहने का रिकार्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं.

NovakDjokovic
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:39 PM IST

मेड्रिड : एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, जोकोविच अपने करियर की शुरुआत से अभी तक कुल 250 सप्ताह तक नंबर-1 पर रहे हैं. 1973 से अभी तक कुल चार खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं. इसमें जिम्मी कोनोरोर्स (268), इवान लेंडल (270), पीट सैम्परास (286) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (310) के नाम शामिल हैं. सोमवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष-10 में चार बदलाव देखने को मिले हैं.

दूसरे स्थान पर स्पेन के राफेल नडाल

फेडरर चौथे स्थान से एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे पर आ गए हैं. फेडरर ने जर्मनी के युवा एलेक्जेंडर ज्वरेव को तीसरे स्थान से अपदस्थ कर चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. वहीं ग्रीस के युवा सितसिपास स्टेफानोस ने नौवें स्थान से अमेरिका के जॉन इश्नेर को हटा उन्हें अपने पुराने स्थान 10वें पर पहुंचा दिया है. दूसरे स्थान पर स्पेन के राफेल नडाल कायम हैं.

भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन

पांचवें पर आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, छठे पर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, सातवें पर जापान के केई निशिकोरी, अर्ज्रेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो आठवें पर बने हुए हैं. भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने चार स्थान की छलांग लगाई है. वह 92वें स्थान से आगे बढ़ते हुए 88वें स्थान पर आ गए हैं.

मेड्रिड : एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, जोकोविच अपने करियर की शुरुआत से अभी तक कुल 250 सप्ताह तक नंबर-1 पर रहे हैं. 1973 से अभी तक कुल चार खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं. इसमें जिम्मी कोनोरोर्स (268), इवान लेंडल (270), पीट सैम्परास (286) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (310) के नाम शामिल हैं. सोमवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष-10 में चार बदलाव देखने को मिले हैं.

दूसरे स्थान पर स्पेन के राफेल नडाल

फेडरर चौथे स्थान से एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे पर आ गए हैं. फेडरर ने जर्मनी के युवा एलेक्जेंडर ज्वरेव को तीसरे स्थान से अपदस्थ कर चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. वहीं ग्रीस के युवा सितसिपास स्टेफानोस ने नौवें स्थान से अमेरिका के जॉन इश्नेर को हटा उन्हें अपने पुराने स्थान 10वें पर पहुंचा दिया है. दूसरे स्थान पर स्पेन के राफेल नडाल कायम हैं.

भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन

पांचवें पर आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, छठे पर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, सातवें पर जापान के केई निशिकोरी, अर्ज्रेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो आठवें पर बने हुए हैं. भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने चार स्थान की छलांग लगाई है. वह 92वें स्थान से आगे बढ़ते हुए 88वें स्थान पर आ गए हैं.

Intro:Body:

सर्बिया के नोवाक जोकोविच सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं. इसी के साथ वो शीर्ष स्थान पर 250वें सप्ताह तक बने रहने का रिकार्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं.



मेड्रिड : एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, जोकोविच अपने करियर की शुरुआत से अभी तक कुल 250 सप्ताह तक नंबर-1 पर रहे हैं. 1973 से अभी तक कुल चार खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं.



इसमें जिम्मी कोनोरोर्स (268), इवान लेंडल (270), पीट सैम्परास (286) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (310) के नाम शामिल हैं. सोमवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष-10 में चार बदलाव देखने को मिले हैं. फेडरर चौथे स्थान से एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे पर आ गए हैं. फेडरर ने जर्मनी के युवा एलेक्जेंडर ज्वरेव को तीसरे स्थान से अपदस्थ कर चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है.



वहीं ग्रीस के युवा सितसिपास स्टेफानोस ने नौवें स्थान से अमेरिका के जॉन इश्नेर को हटा उन्हें अपने पुराने स्थान 10वें पर पहुंचा दिया है. दूसरे स्थान पर स्पेन के राफेल नडाल कायम हैं. पांचवें पर आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, छठे पर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, सातवें पर जापान के केई निशिकोरी, अर्ज्रेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो आठवें पर बने हुए हैं.



भारत के प्रजेनश गुणनस्वेरन ने चार स्थान की छलांग लगाई है. वह 92वें स्थान से आगे बढ़ते हुए 88वें स्थान पर आ गए हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.