मेड्रिड : एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, जोकोविच अपने करियर की शुरुआत से अभी तक कुल 250 सप्ताह तक नंबर-1 पर रहे हैं. 1973 से अभी तक कुल चार खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं. इसमें जिम्मी कोनोरोर्स (268), इवान लेंडल (270), पीट सैम्परास (286) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (310) के नाम शामिल हैं. सोमवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष-10 में चार बदलाव देखने को मिले हैं.
-
What a journey it has been 😅
— ATP Tour (@ATP_Tour) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Today, @DjokerNole is celebrating 250 weeks as World No. 1 👏 pic.twitter.com/0fl0bT851J
">What a journey it has been 😅
— ATP Tour (@ATP_Tour) May 6, 2019
Today, @DjokerNole is celebrating 250 weeks as World No. 1 👏 pic.twitter.com/0fl0bT851JWhat a journey it has been 😅
— ATP Tour (@ATP_Tour) May 6, 2019
Today, @DjokerNole is celebrating 250 weeks as World No. 1 👏 pic.twitter.com/0fl0bT851J
दूसरे स्थान पर स्पेन के राफेल नडाल
फेडरर चौथे स्थान से एक स्थान आगे बढ़कर तीसरे पर आ गए हैं. फेडरर ने जर्मनी के युवा एलेक्जेंडर ज्वरेव को तीसरे स्थान से अपदस्थ कर चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. वहीं ग्रीस के युवा सितसिपास स्टेफानोस ने नौवें स्थान से अमेरिका के जॉन इश्नेर को हटा उन्हें अपने पुराने स्थान 10वें पर पहुंचा दिया है. दूसरे स्थान पर स्पेन के राफेल नडाल कायम हैं.
भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन
पांचवें पर आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, छठे पर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, सातवें पर जापान के केई निशिकोरी, अर्ज्रेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो आठवें पर बने हुए हैं. भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने चार स्थान की छलांग लगाई है. वह 92वें स्थान से आगे बढ़ते हुए 88वें स्थान पर आ गए हैं.