ETV Bharat / state

विजय कुमार सिंह बने DDA के नए उपाध्यक्ष, सुभाशीष पांडा की लेंगे जगह

भारतीय सिविल लेखा सेवा के विजय कुमार सिंह को डीडीए का नया उपाध्यक्ष बनाया गया. वह 1995 बैच भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारी हैं.

विजय कुमार सिंह
डीडीए के नए उपाध्यक्ष होंगे विजय कुमार सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2024, 1:44 PM IST

नई दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 1995 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारी विजय कुमार सिंह को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि विजय कुमार सिंह आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा का स्थान लेंगे.

विजय कुमार सिंह जून 2020 से शहरी निकाय में सदस्य (वित्त) के रूप में कार्यरत हैं. डीडीए में शामिल होने से पहले विजय कुमार सिंह पूर्ववर्ती योजना आयोग में वित्त निदेशक थे. उन्होंने बिमल जालान की अध्यक्षता वाले व्यय प्रबंधन आयोग में भी काम किया था. सरकार में उनकी पहली नियुक्ति दूरदर्शन में सहायक लेखा नियंत्रक के रूप में हुई थी.

डीडीए का नया उपाध्यक्ष
विजय कुमार सिंह के लिए जारी किया पत्र (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Delhi: DDA ने चिराग दिल्ली में छठ घाट के निर्माण कार्य को रोका, ...AAP ने भाजपा को बताया पूर्वांचल विरोधी

उन्होंने अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर भी काम किया है. विजय कुमार सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, तथा जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से पोस्ट्ग्रैजूइट और एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की है.

बात दें कि विजय कुमार सिंह भारतीय राज्य हरियाणा के भिवानी ज़िले के बपोरा गाँव से हैं. वो लगातार तीसरी पीढ़ी में अधिकारी हैं. उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे और उनके पितामह (दादा) जूनियर कमीशन अफ़सर (JCO) थे. विजय कुमार सिंह ने बिड़ला पब्लिक स्कूल, पिलानी, राजस्थान से शिक्षा प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: चिराग दिल्ली में डीजे बजाने को लेकर भिड़े आप नेता और पुलिस वाले, जमकर हुई हाथापाई

नई दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 1995 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारी विजय कुमार सिंह को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि विजय कुमार सिंह आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा का स्थान लेंगे.

विजय कुमार सिंह जून 2020 से शहरी निकाय में सदस्य (वित्त) के रूप में कार्यरत हैं. डीडीए में शामिल होने से पहले विजय कुमार सिंह पूर्ववर्ती योजना आयोग में वित्त निदेशक थे. उन्होंने बिमल जालान की अध्यक्षता वाले व्यय प्रबंधन आयोग में भी काम किया था. सरकार में उनकी पहली नियुक्ति दूरदर्शन में सहायक लेखा नियंत्रक के रूप में हुई थी.

डीडीए का नया उपाध्यक्ष
विजय कुमार सिंह के लिए जारी किया पत्र (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Delhi: DDA ने चिराग दिल्ली में छठ घाट के निर्माण कार्य को रोका, ...AAP ने भाजपा को बताया पूर्वांचल विरोधी

उन्होंने अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर भी काम किया है. विजय कुमार सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, तथा जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से पोस्ट्ग्रैजूइट और एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की है.

बात दें कि विजय कुमार सिंह भारतीय राज्य हरियाणा के भिवानी ज़िले के बपोरा गाँव से हैं. वो लगातार तीसरी पीढ़ी में अधिकारी हैं. उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे और उनके पितामह (दादा) जूनियर कमीशन अफ़सर (JCO) थे. विजय कुमार सिंह ने बिड़ला पब्लिक स्कूल, पिलानी, राजस्थान से शिक्षा प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: चिराग दिल्ली में डीजे बजाने को लेकर भिड़े आप नेता और पुलिस वाले, जमकर हुई हाथापाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.