नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में नवंबर के महीने में भी गर्माहट बनी हुई है. नवंबर महीने का पहला सप्ताह बीत चुका है, उसके बावजूद भी दिल्ली के मौसम में अभी भी गर्माहट है. हालांकि सुबह शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास जरूर हो रहा है, लेकिन दिन के समय तेज धूप की वजह से गर्माहट बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के चलते इस दौरान एक दिन भी अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 15 डिग्री से नीचे नहीं आया है. राजधानी में आमतौर पर 15 अक्टूबर के बाद ठंड की आमद हो जाती है.
सोमवार को भी दिल्ली का न्यूनतम एवं अधिकतम दोनों तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 96 से 56 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें:
अक्टूबर में भी सता रही थी गर्मी
दिल्ली में जहां एक तरफ ठंड ने कुछ दस्तक दी है, वहीं दिन में तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.59 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था.
रविवार को आसमान साफ था. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. इसके बाद 21 से 25 अक्टूबर तक भी आसमान साफ था और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था.
राजधानी में अक्टूबर से नहीं हुई बूंदाबांदी
सर्दी के इंतजार में दिल्लीवाले बारिश की बूंदों की भी आस लगाए हुए हैं. 19 सितंबर को दिल्ली में अंतिम बारिश दर्ज की गई थी. इसके बाद से 50 दिन हो गए हैं, और इनमें से किसी भी दिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर में सामान्य तौर पर दिल्ली के कुछ इलाकों में 15 मिलीमीटर तक बारिश का रिकार्ड है, लेकिन इस बार 100% कम बारिश रिकार्ड की गई, जबकि 11 नवंबर तक एक मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन वह भी नहीं हुई.
पश्चिम से बदलाव आने के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस मौसम का पहला पश्चिमी विक्षोभ 14 तारीख तक आ सकता है. हालांकि यह बात यकीन से नहीं कही जा सकती. इसलिए इसका असर कश्मीर के ही कुछ हिस्सों में दिखने को मिल सकता है. इसके चलते हवा की दिशा में बदलाव होगा और गुरुवार के बाद आने वाली उत्तरी पश्चिमी हवा से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
IMD के अनुसार, आज भी मौसम दिन में तेज धूप निकलेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी सुबह और रात के समय हल्का कोहरा व स्मॉग देखने को मिल सकता है. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हालांकि 13 और 17 नवंबर को तापमान में कुछ गिरावट होने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 205, गुरुग्राम में 234, गाजियाबाद में 269 ग्रेटर नोएडा में 286 और नोएडा में 235 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली में कहां का लेवल कितना
राजधानी दिल्ली की 5 इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है. आनंद विहार में 404, जहांगीरपुरी में 418, मुंडका में 406, रोहिणी में 415, और वजीरपुर में 424 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 358, अशोक विहार में 391, आया नगर में 347, बवाना में 393, बुराड़ी क्रॉसिंग में 374 चांदनी चौक में 371, मथुरा रोड में 347 डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 345, डीटीयू में 364, द्वारका सेक्टर 8 में 366 के करीब बना हुआ है.
जब के आईजीआई एयरपोर्ट में 344, आईटीओ में 347, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 322, लोधी रोड में 313, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 353, मंदिर मार्ग में 335, नजफगढ़ में 356, नरेला में 356, नेहरू नगर में 372, NSIT द्वारका में 364, ओखला फेस 2 में 354, पटपड़गंज में 371, पंजाबी बाग में 382, पूषा में 320, आर के पुरम में 366, शादीपुर में 361, सिरी फोर्ट में 342, सोनिया विहार में 380, विवेक विहार में 385 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: