ETV Bharat / sports

कार्गियोस पर लगा 113,000 डॉलर का जुर्माना, चेयर अंपायर के साथ किया था दुर्व्यव्हार - टेनिस

चेयर अंपायर की ओपर थूकने, अपशब्द इस्तेमाल करने और रैकेट तोड़ने के कारण निक कार्गियोस पर 113,000 डॉलर का फाइन लगा है.

NICK
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:11 AM IST

सिनसिनाटी : विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक कार्गियोस पर गुरुवार को 113,000 डॉलर का जुर्माना लगा है. आपको बता दें कि सिनसिनाटी मास्टर्स के एक मैच के दौरान उन्होंने कोर्ट पर चेयर अंपायर के साथ दुर्व्यव्हार किया था और हार से नाराज हो कर रैकेट भी तोड़ा था.

एटीपी ने कहा है कि निक ने बहुत बड़ी-बड़ी गलतियां कीं, जिनके लिए उन पर अलग-अलग फाइन लगे हैं. बॉल अब्यूज, बिना इजाजत के कोर्ट को छोड़ कर जाना, गलत भाषा का प्रयोग करना और रूस के करेन खाचानोव से हारने के बाद कोर्ट पर खराब व्यव्हार करना इसमें शामिल है.

यह भी पढ़ें- हार के बाद किर्गियोस ने तोड़ी रैकेट, दर्शकों पर निकाला गुस्सा

24 वर्षीय कार्गियोस को आगाह किया गया है कि जांच पूरी होने के बाद उनको खेल से निलंबित कर सकते हैं. 27 नंबर के टेनिस खिलाड़ी निक खाचानोव से 6-7, 7-6, 6-2 से हार गए थे. ये मैच बुधवार की रात को खेला गया था. तब उन्होंने अंपायर फर्गस मर्फी के लिए अपशब्द इस्तेमाल किए थे, अंपायर से हाथ मिलाने के लिए मना किया और चेयर की थूका भी था.

सिनसिनाटी : विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक कार्गियोस पर गुरुवार को 113,000 डॉलर का जुर्माना लगा है. आपको बता दें कि सिनसिनाटी मास्टर्स के एक मैच के दौरान उन्होंने कोर्ट पर चेयर अंपायर के साथ दुर्व्यव्हार किया था और हार से नाराज हो कर रैकेट भी तोड़ा था.

एटीपी ने कहा है कि निक ने बहुत बड़ी-बड़ी गलतियां कीं, जिनके लिए उन पर अलग-अलग फाइन लगे हैं. बॉल अब्यूज, बिना इजाजत के कोर्ट को छोड़ कर जाना, गलत भाषा का प्रयोग करना और रूस के करेन खाचानोव से हारने के बाद कोर्ट पर खराब व्यव्हार करना इसमें शामिल है.

यह भी पढ़ें- हार के बाद किर्गियोस ने तोड़ी रैकेट, दर्शकों पर निकाला गुस्सा

24 वर्षीय कार्गियोस को आगाह किया गया है कि जांच पूरी होने के बाद उनको खेल से निलंबित कर सकते हैं. 27 नंबर के टेनिस खिलाड़ी निक खाचानोव से 6-7, 7-6, 6-2 से हार गए थे. ये मैच बुधवार की रात को खेला गया था. तब उन्होंने अंपायर फर्गस मर्फी के लिए अपशब्द इस्तेमाल किए थे, अंपायर से हाथ मिलाने के लिए मना किया और चेयर की थूका भी था.

Intro:Body:

कार्गियोस पर लगा 113,000 डॉलर का जुर्माना, चेयर अंपायर के साथ की थी दुर्व्यव्हार





सिनसिनाटी : विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक कार्गियोस पर गुरुवार को 113,000 डॉलर का जुर्माना लगा है. आपको बता दें कि सिनसिनाटी मास्टर्स के एक मैच के दौरान उन्होंने कोर्ट पर चेयर अंपायर के साथ दुर्व्यव्हार किया था और हार से नाराज हो कर रैकेट भी तोड़ा था.

एटीपी ने कहा है कि निक ने बहुत बड़ी-बड़ी गलतियां कीं, जिनके लिए उन पर अलग-अलग फाइनल लगे हैं. बॉल अब्यूज, बिना इजाजत के कोर्ट को छो़ड कर जाना, गलत भाषा का प्रयोग और रूस के करेन खाचानोव से हारने के बाद खराब व्यव्हार करना इसमें शामिल है.

24 वर्षीय कार्गियोस को आगाह किया गया है कि जांच पूरी होने के बाद उनको खेल से निलंबित कर सकते हैं. 27 नंबर के टेनिस खिलाड़ी निक खाचानोव से 6-7, 7-6, 6-2 से हार गए थे. ये मैच बुधवार की रात को खेला गया था. तब उन्होंने अंपायर फर्गस मर्फी के लिए अपशब्द इस्तेमाल किए थे, अंपायर से हाथ मिलाने के लिए मना किया और चेयर की थूका भी था.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.