ETV Bharat / sports

मोंटे कार्लो मास्टर्स: जोकोविच और नडाल ने अंतिम आठ में बनाई जगह - नोवाक जोकोविच

डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल और टॉप सीडेड नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली है.

Monte Carlo Masters: Djokovic And Nadal made into quarterfinals
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 1:40 PM IST

मोंटे कार्लो: विश्व के दो स्टार टेनिस खिलाड़ी डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल और टॉप सीडेड नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को पहले राउंड में बाई मिला था, लेकिन दोनों ने उसके बाद शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Monte Carlo Masters: Djokovic And Nadal made into quarterfinals
Tweet

11 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाले राफेल नदाल ने प्री-क्वार्टर मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगॉर दिमित्रोव को आसानी से सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया. इस जीत के साथ हीं नडाल ने एक अनोखा रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में बना लिया है. वो इस टूर्नामेंट में लगातार 23 सेट जीत चुके हैं. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना गिडो पेला से होगा.

नाओमी ओसाका को इस पॉपुलर मैगजीन में मिली जगह

वहीं अन्य प्री-क्वार्टर मुकाबले में वर्ल्ड नंबर एक नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. टेलर के खिलाफ जोकोविच की यह लगातार नौंवी जीत थी. अपने करियर में दो बार मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीत चुके जोकोविच का सामना क्वार्टर फाइऩल में डेनियल मेदवदेव से होगा.

दो अऩ्य क्वार्टर फाइनल मैच में डुसान लेजोविक, लोरेंजो सेनेगो से जबकि बोर्ना कोरिक, फैबियो फॉगनिनी से भिड़ेंगे.

मोंटे कार्लो: विश्व के दो स्टार टेनिस खिलाड़ी डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल और टॉप सीडेड नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को पहले राउंड में बाई मिला था, लेकिन दोनों ने उसके बाद शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Monte Carlo Masters: Djokovic And Nadal made into quarterfinals
Tweet

11 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाले राफेल नदाल ने प्री-क्वार्टर मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगॉर दिमित्रोव को आसानी से सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया. इस जीत के साथ हीं नडाल ने एक अनोखा रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में बना लिया है. वो इस टूर्नामेंट में लगातार 23 सेट जीत चुके हैं. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना गिडो पेला से होगा.

नाओमी ओसाका को इस पॉपुलर मैगजीन में मिली जगह

वहीं अन्य प्री-क्वार्टर मुकाबले में वर्ल्ड नंबर एक नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. टेलर के खिलाफ जोकोविच की यह लगातार नौंवी जीत थी. अपने करियर में दो बार मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीत चुके जोकोविच का सामना क्वार्टर फाइऩल में डेनियल मेदवदेव से होगा.

दो अऩ्य क्वार्टर फाइनल मैच में डुसान लेजोविक, लोरेंजो सेनेगो से जबकि बोर्ना कोरिक, फैबियो फॉगनिनी से भिड़ेंगे.

Intro:Body:

मोंटे कार्लो: विश्व के दो स्टार टेनिस खिलाड़ी डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल और टॉप सीडेड नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को पहले राउंड में बाई मिला था, लेकिन दोनों ने उसके बाद शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.



11 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने वाले राफेल नदाल ने प्री-क्वार्टर मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगॉर दिमित्रोव को आसानी से सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया. इस जीत के साथ हीं नडाल ने एक अनोखा रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में बना लिया है. वो इस टूर्नामेंट में लगातार 23 सेट जीत चुके हैं. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना गिडो पेला से होगा.



वहीं अन्य प्री-क्वार्टर मुकाबले में वर्ल्ड नंबर एक नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. टेलर के खिलाफ जोकोविच की यह लगातार नौंवी जीत थी. अपने करियर में दो बार मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीत चुके जोकोविच का सामना क्वार्टर फाइऩल में डेनियल मेदवदेव से होगा.



दो अऩ्य क्वार्टर फाइनल मैच में डुसान लेजोविक, लोरेंजो सेनेगो से जबकि बोर्ना कोरिक, फैबियो फॉगनिनी से भिड़ेंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.