मेड्रिड : वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज थीम ने 37 वर्षीय फेडरर को कड़ी टक्कर दी जो चार साल बाद इस टूर्नामेंट में लौटे थे. फेडरर ने मैच की दमदार शुरुआत की. वर्ल्ड नंबर-3 ने थीम के खिलाफ पहले सर्व पर 84 प्रतिशत अंक अर्जित किए और पहला सेट जीतते हुए बढ़त बना ली.
दूसरे सेट में दर्शकों को दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. थीम ने इस सेट में वापसी की और स्विट्जरलैंड के अपने प्रतिद्वंद्वी को परेशानी में डाला. सेट टाई-ब्रेकर में गया जहां थीम ने 13-11 से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- मेड्रिड ओपन : स्टान वावरिंका को हराकर नडाल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
तीसरे और निर्णायक सेट में थीम का जलवा दखने को मिला. उन्होंने 6-4 से जीत दर्ज की और अंतिम-4 में जगह बनाई जहां उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविक से होगा.