लंदन : ब्रिटेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा को उम्मीद है कि वे अपने घुटने की चोट से उबरकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल सकेंगी.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल की कोंटा ने कहा है कि उन्हें पूरे साल इसी तरह की समस्या रही है लेकिन इसके बावजूद वे तीन बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल खेलने में सफल रही हैं.
ये भी पढ़े- मैच या ट्रॉफी जीतने से नहीं बल्कि जोकोविच ऐसे होते है प्रेरित
कोंटा ने 30 दिसम्बर को ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया है, जिससे कि वे ब्रिस्बेन ओपन और एडिलेड ओपन मे खेल सकें. इसके बाद वे 20 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेना चाहती हैं.
दुनिया की 12वीं रैंक्ड खिलाड़ी कोंटा ने कहा, "मैं सिर्फ अपने शरीर की सुनूंगी. मैंने अपने लिए कोई डेडलाइन तय नहीं किया है लेकिन मुझे उम्मीद है मैं आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हो जाऊंगी."