ETV Bharat / sports

जूलिया जॉर्जेस ने 31 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहा - Fed Cup

संन्यास लेने के बाद जूलिया जोर्जेस ने कहा है कि मैं अपने जीवन के टेनिस अध्याय को बंद करने और एक नया अध्यय को शुरू करने के लिए तैयार हूं.

जॉर्जेस
जॉर्जेस
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:55 PM IST

बर्लिन : विंबलडन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट जूलिया जोर्जेस ने 31 साल की उम्र में बुधवार को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की.

जर्मनी की ये खिलाड़ी 2018 में सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंची थी. उनकी मौजूदा रैंकिंग 45वीं थी. उनका सबसे हालिया मैच फ्रेंच ओपन में जर्मनी की लॉरा सिगमंड के खिलाफ दूसरे दौर में था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

जॉर्जेस ने टेनिस के खेल को संबोधित एक पत्र में लिखा कि वो 15 साल के पेशेवर करियर के बाद अलविदा कहने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा से पता था कि खेल को अलविदा कहते समय मुझे कैसा लेगेगा, वो समय अब आ गया है. मैं अपने जीवन के टेनिस अध्याय को बंद करने और एक नया अध्यय को शुरू करने के लिए तैयार हूं, जिसे लेकर मैं वास्तव में उत्साहित हूं."

जूलिया जॉर्जेस
जूलिया जॉर्जेस

विम्बलडन 2018 के सेमीफाइनल में वो सेरेना विलियम्स से सीधे सेटों में हार गयी थी. वो फ्रेंच ओपन 2014 में मिश्रित युगल में नेनाद जिमोनजिक के साथ उपविजेता रही थी.

वो जर्मनी में 2014 में फेड कप के फाइनल में भी पहुंची थी.

जूलिया 2011 में स्टुटगार्ट और 2017 में मास्को तथा जुहाई में डब्ल्यूटीए एलीट ट्रॉफ्री की विजेता रहीं है.

बर्लिन : विंबलडन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट जूलिया जोर्जेस ने 31 साल की उम्र में बुधवार को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की.

जर्मनी की ये खिलाड़ी 2018 में सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंची थी. उनकी मौजूदा रैंकिंग 45वीं थी. उनका सबसे हालिया मैच फ्रेंच ओपन में जर्मनी की लॉरा सिगमंड के खिलाफ दूसरे दौर में था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

जॉर्जेस ने टेनिस के खेल को संबोधित एक पत्र में लिखा कि वो 15 साल के पेशेवर करियर के बाद अलविदा कहने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा से पता था कि खेल को अलविदा कहते समय मुझे कैसा लेगेगा, वो समय अब आ गया है. मैं अपने जीवन के टेनिस अध्याय को बंद करने और एक नया अध्यय को शुरू करने के लिए तैयार हूं, जिसे लेकर मैं वास्तव में उत्साहित हूं."

जूलिया जॉर्जेस
जूलिया जॉर्जेस

विम्बलडन 2018 के सेमीफाइनल में वो सेरेना विलियम्स से सीधे सेटों में हार गयी थी. वो फ्रेंच ओपन 2014 में मिश्रित युगल में नेनाद जिमोनजिक के साथ उपविजेता रही थी.

वो जर्मनी में 2014 में फेड कप के फाइनल में भी पहुंची थी.

जूलिया 2011 में स्टुटगार्ट और 2017 में मास्को तथा जुहाई में डब्ल्यूटीए एलीट ट्रॉफ्री की विजेता रहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.