मोंटेरी (मेक्सिको) : चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन क्लाइस्टर्स को पिछले महीने ही दुबई टेनिस चैंपियनशिप में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जोहाना कोंटा ने क्लाइस्टर्स को 6-3, 7-5 से मात दी. टेनिस से संन्यास लेने के बाद वापसी कर रही क्लाइस्टर्स के लिए ये दूसरा मैच था.
इन टूर्नामेंट में मिली हार
28 साल की कोंटा घुटने की चोट के कारण पिछले साल कम ही टूर्नामेंट में खेल पाई थीं. इस साल उन्हें ब्रिस्बेन इंटरनेशनल, ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटसबर्ग लेडीज ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा.
क्लाइस्टर्स को बीएनपी परिबास ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। संन्यास के बाद टेनिस में वापसी करने वाली यह खिलाड़ी अपना तीसरा टूर्नामेंट खेलेंगी. इस टूर्नामेंट को वह 2003 और 2005 में जीत चुकी हैं.
19 सप्ताह तक रही नंबर-1
-
First win in 2020 🇬🇧@JohannaKonta defeats Clijsters, 6-3, 7-5 at @Abierto_GNP! pic.twitter.com/1RJDQHNxV1
— WTA (@WTA) March 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">First win in 2020 🇬🇧@JohannaKonta defeats Clijsters, 6-3, 7-5 at @Abierto_GNP! pic.twitter.com/1RJDQHNxV1
— WTA (@WTA) March 4, 2020First win in 2020 🇬🇧@JohannaKonta defeats Clijsters, 6-3, 7-5 at @Abierto_GNP! pic.twitter.com/1RJDQHNxV1
— WTA (@WTA) March 4, 2020
बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था. वो 2007 में पारिवारिक कारणों से खेल को अलविदा कह गई थीं लेकिन, उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता.
500 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने पोलार्ड
इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं। 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास ले लिया. अब वह पीएनबी परिबास ओपन में खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत नौ मार्च से हो रही है.