ETV Bharat / sports

टेनिस : कोंटा ने दर्ज की साल की पहली जीत, क्लाइस्टर्स को दी मात - मोंटेरी ओपन

ब्रिटेन की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा ने जारी मोंटेरी ओपन में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किम क्लाइस्टर्स को हराकर साल की अपनी पहली जीत दर्ज की.

Johanna Konta, Monterrey Open
Johanna Konta, Monterrey Open
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:30 PM IST

मोंटेरी (मेक्सिको) : चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन क्लाइस्टर्स को पिछले महीने ही दुबई टेनिस चैंपियनशिप में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जोहाना कोंटा ने क्लाइस्टर्स को 6-3, 7-5 से मात दी. टेनिस से संन्यास लेने के बाद वापसी कर रही क्लाइस्टर्स के लिए ये दूसरा मैच था.

Johanna Konta, Monterrey Open
मैच का रिजल्ट

इन टूर्नामेंट में मिली हार

28 साल की कोंटा घुटने की चोट के कारण पिछले साल कम ही टूर्नामेंट में खेल पाई थीं. इस साल उन्हें ब्रिस्बेन इंटरनेशनल, ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटसबर्ग लेडीज ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा.

क्लाइस्टर्स को बीएनपी परिबास ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। संन्यास के बाद टेनिस में वापसी करने वाली यह खिलाड़ी अपना तीसरा टूर्नामेंट खेलेंगी. इस टूर्नामेंट को वह 2003 और 2005 में जीत चुकी हैं.

19 सप्ताह तक रही नंबर-1

बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था. वो 2007 में पारिवारिक कारणों से खेल को अलविदा कह गई थीं लेकिन, उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता.

500 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने पोलार्ड

इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं। 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास ले लिया. अब वह पीएनबी परिबास ओपन में खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत नौ मार्च से हो रही है.

मोंटेरी (मेक्सिको) : चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन क्लाइस्टर्स को पिछले महीने ही दुबई टेनिस चैंपियनशिप में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जोहाना कोंटा ने क्लाइस्टर्स को 6-3, 7-5 से मात दी. टेनिस से संन्यास लेने के बाद वापसी कर रही क्लाइस्टर्स के लिए ये दूसरा मैच था.

Johanna Konta, Monterrey Open
मैच का रिजल्ट

इन टूर्नामेंट में मिली हार

28 साल की कोंटा घुटने की चोट के कारण पिछले साल कम ही टूर्नामेंट में खेल पाई थीं. इस साल उन्हें ब्रिस्बेन इंटरनेशनल, ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटसबर्ग लेडीज ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा.

क्लाइस्टर्स को बीएनपी परिबास ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। संन्यास के बाद टेनिस में वापसी करने वाली यह खिलाड़ी अपना तीसरा टूर्नामेंट खेलेंगी. इस टूर्नामेंट को वह 2003 और 2005 में जीत चुकी हैं.

19 सप्ताह तक रही नंबर-1

बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था. वो 2007 में पारिवारिक कारणों से खेल को अलविदा कह गई थीं लेकिन, उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता.

500 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने पोलार्ड

इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं। 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास ले लिया. अब वह पीएनबी परिबास ओपन में खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत नौ मार्च से हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.