हैदराबाद: 2020 टोक्यो ओलंपिक के मद्देनजर कई खेलों में बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में टेनिस के फॉर्मेट को लेकर भी ऐसा देखने को मिला है. आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ(आईटीएफ) ने यह फैसला किया है कि मेंस सिंगल्स का फाइनल जो पहले पांच सेट का होता था वो अब तीन सेट का होगा.
आईटीएफ के अनुसार ये नियम 2020 टोक्यो ओलंपिक से लागू हो जाएगा और अब हम कह सकते हैं कि इस बदलाव के बाद अब केवल ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मुकाबले ही पांच सेटों के रह जाएंगे.
इसके अलावा पुरुष और महिला डबल्स में भी एक बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार तीसरे सेट में ही टाई ब्रैक में 10 प्वाइंट पर मैच का फैसला किया जाएगा.
आईटीएफ ने कहा, कि ये संशोधन उन खिलाड़ियों की चिंताओं को कम करेगा, जो तीनों इवेंट में पहुंचते हैं. वहीं पुरुष, महिला और मिक्स्ड डबल्स पहले के नियमों की तरह ही खेला जाएगा.
गौरतलब है आखिरी बार 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हरा कर जो ओलंपिक पदक जीता था, वो पांच सेटों का था. इसके अलावा 1996 से ओलंपिक के फाइनल को छोड़ कर पुरुष औऱ महिला सिंगल्स इवेंट सभी जगह तीन सेटों का ही होता था, लेकिन अब टोक्यो ओलंपिक का फाइनल भी इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा.