ETV Bharat / sports

एटीपी रैंकिंग: बोपन्ना पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंचे - एटीपी रैंकिंग

एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दिविज शरण 47वें और लिएंडर पेस 71वें स्थान पर बरकरार हैं.

रोहन बोपन्ना
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:40 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी मॉन्ट्रियल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान की लंबी छलांग लगाकर पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

पिछले 14 सप्ताह में ये उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव इस एटीपी टूर्नमेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में रोबिन हास और वेस्ले कूलहोफ की नीदरलैंड की जोड़ी से से हार गए थे.

rohan Bopanna
rohan Bopanna
इस हार के बावजूद बोपन्ना को रैंकिंग में फायदा हुआ है. पुरुष युगल रैंकिंग में दिविज शरण 47वें और लिएंडर पेस 71वें स्थान पर बने हुए हैं.एकल वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन एक पायदान नीचे 91वें स्थान पर खिसक गए हैं. साकेत मायनेनी 21 स्थान चढ़कर 250वें स्थान पर पहुंच गए हैं.महिला एकल वर्ग में अंकिता रैना दो पायदान नीचे 197वें स्थान पर खिसक गई हैं. ओवरऑल रैंकिंग में पुरूष एकल वर्ग में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर पहले तीन स्थानों पर बने हुए हैं.

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी मॉन्ट्रियल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान की लंबी छलांग लगाकर पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

पिछले 14 सप्ताह में ये उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव इस एटीपी टूर्नमेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में रोबिन हास और वेस्ले कूलहोफ की नीदरलैंड की जोड़ी से से हार गए थे.

rohan Bopanna
rohan Bopanna
इस हार के बावजूद बोपन्ना को रैंकिंग में फायदा हुआ है. पुरुष युगल रैंकिंग में दिविज शरण 47वें और लिएंडर पेस 71वें स्थान पर बने हुए हैं.एकल वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन एक पायदान नीचे 91वें स्थान पर खिसक गए हैं. साकेत मायनेनी 21 स्थान चढ़कर 250वें स्थान पर पहुंच गए हैं.महिला एकल वर्ग में अंकिता रैना दो पायदान नीचे 197वें स्थान पर खिसक गई हैं. ओवरऑल रैंकिंग में पुरूष एकल वर्ग में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर पहले तीन स्थानों पर बने हुए हैं.
Intro:Body:



एटीपी  रैंकिंग: बोपन्ना पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंचे

 



एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं.





नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी मॉन्ट्रियल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान की लंबी छलांग लगाकर पुरूष युगल में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

पिछले 14 सप्ताह में ये उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव इस एटीपी टूर्नमेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में रोबिन हास और वेस्ले कूलहोफ की नीदरलैंड की जोड़ी से से हार गए थे.

इस हार के बावजूद बोपन्ना को रैंकिंग में फायदा हुआ है. पुरुष युगल रैंकिंग में दिविज शरण 47वें और लिएंडर पेस 71वें स्थान पर बने हुए हैं.

एकल वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन एक पायदान नीचे 91वें स्थान पर खिसक गए हैं. साकेत मायनेनी 21 स्थान चढ़कर 250वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

महिला एकल वर्ग में अंकिता रैना दो पायदान नीचे 197वें स्थान पर खिसक गई हैं. ओवरऑल रैंकिंग में पुरूष एकल वर्ग में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर पहले तीन स्थानों पर बने हुए हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.