पेरिस: ओपन एरा में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी नाडिया पोद्रोस्का ने कहा कि वह रोलां गैरा के अपने प्रदर्शन में खोया रहना चाहती है.
अर्जेंटीना की विश्व में 131वें नंबर की खिलाड़ी पोद्रोस्का ने क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी और अब सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं.
यही नहीं पोद्रोस्का ने इससे पहले कभी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा का मैच नहीं जीता था लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितालिना पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज करके उन्होंने इतिहास रच दिया.
पोद्रोस्का से मैच के बाद पूछा गया कि क्या वह खुद से यह कह रही हैं कि यह सपना नहीं है, तो उन्होंने कहा, "नहीं मैं जागना नहीं चाहती हूं."
ओपन युग 1968 में शुरू हुआ था और पोद्रोस्का उसके बाद किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली केवल तीसरी महिला क्वालीफायर हैं. इससे पहले आखिरी बार 1999 में अलेक्सांद्रा स्टीवेनसन ने विंबलडन में यह कारनामा किया था.
एक अन्य क्वालीफायर मार्टिना ट्रेविसान के पास भी पोद्रोस्का की बराबरी करने का मौका था लेकिन 159 रैंकिंग की यह इतालवी खिलाड़ी पोलैंड की 19 वर्षीय गैर वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से 6-3, 6-1 से हार गयी. ट्रेविसान ने भी इससे पहले कभी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा का मैच नहीं जीता था.
ट्रेविसान ने कहा, "मैं दुखी हूं लेकिन पिछले दो सप्ताह शानदार रहे. आज मैंने अपनी जिंदगी महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त किया. कल एक नया अध्याय शुरू होगा."
वहीं, लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. नडाल ने इटली के जेनिक सिनर को मात दी.
रोलां गैरो में मंगलवार को अपना 100वां मैच खेलने वाले नडाल ने 29 साल के सिनर को सीधे सेटों में 7-6(4), 6-4, 6-1 से मात दे कर जीत हासिल की.
अगले दौर में उनका सामना डिएगो श्वाट्रजमैन से होगा जिन्होंने डॉमिनिक थीम को मात दी. डिएगो ने पांच घंटे तक चले मैच में थीम को 7-6 (7-1), 5-7, 6-7 (6-8), 7-6 (7-5), 6-2 से हरा दिया.