ETV Bharat / sports

FRENCH OPEN: सोफिया केनिन ने पेट्रा को हराकर किया फाइनल में प्रवेश - सोफिया केनिन

पहला सेट में केनिन ने साफतौर पर अपनी बादशाहत कायम की जिसका जवाब पेट्रा को पास नहीं था. इस सेट में केनिन ने 6-4 से जीत हासिल की.

FRENCH Open: Sofia kenin outlasts Petra Kvitova to enter Final
FRENCH Open: Sofia kenin outlasts Petra Kvitova to enter Final
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 10:59 PM IST

पेरिस: फ्रेंच दर्शकों ने फाइनल से पहले ही सबसे हाई-वोल्टेज मैचों में से एक मैच का आंनद ले लिया. फ्रेंच ओपन 2020 के सेमीफाइनल में, पेट्रा क्वितोवा ने फिलिप चेट्रियर कोर्ट में सोफिया केनिन का सामना किया. दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे नजर आए थे लेकिन एक बड़ी जंग के बाद केनिन ने 6-4, 7-5 से मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचकर अपना सफर जारी रखा.

देखिए हाईलाइट

पहले सेट में केनिन ने साफतौर पर अपनी बादशाहत कायम की जिसका जवाब पेट्रा के पास नहीं था. इस सेट में केनिन ने 6-4 से जीत हासिल की.

इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन विनर रही केनिन को हालांकि दूसरा सेट जीतने में खासा मश्कत करनी पड़ी. पहले सेट में हार के बाद क्वितोवा प्रेशर में दिखाई पड़ रही थी. जिसके बाद पेट्रा ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को टाई ब्रेकर तक पहुंचाया लेकिन केनिन ने अपने फाइटिंग स्पीरिट को कही जाने नहीं दिया और दूसरे सेट को 7-5 से अपने नाम किया.

FRENCH Open: Sofia kenin outlasts Petra Kvitova to enter Final
पेट्रा क्वितोवा

फाइनल में इगा स्वोर्टक फिलहाल सोफिया केनिन का इंतजार कर रही हैं जो आज ही नाडिया पोड्रोस्का को हराकर अपने पहले फाइनल में पहुंची हैं.

19 साल की इगा स्वाटर्क ने फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में जब प्रवेश किया तो वो कई मायनों में ऐतिहासिक है. उन्होंने नाडिया पोड्रोस्का को एकतरफा मुकाबले में हराया. इस दौरान वो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला भी बनी गई हैं.

बता दें कि इगा ने नाडिया को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में अपनी बर्थ पक्की कर ली है

पेरिस: फ्रेंच दर्शकों ने फाइनल से पहले ही सबसे हाई-वोल्टेज मैचों में से एक मैच का आंनद ले लिया. फ्रेंच ओपन 2020 के सेमीफाइनल में, पेट्रा क्वितोवा ने फिलिप चेट्रियर कोर्ट में सोफिया केनिन का सामना किया. दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे नजर आए थे लेकिन एक बड़ी जंग के बाद केनिन ने 6-4, 7-5 से मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचकर अपना सफर जारी रखा.

देखिए हाईलाइट

पहले सेट में केनिन ने साफतौर पर अपनी बादशाहत कायम की जिसका जवाब पेट्रा के पास नहीं था. इस सेट में केनिन ने 6-4 से जीत हासिल की.

इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन विनर रही केनिन को हालांकि दूसरा सेट जीतने में खासा मश्कत करनी पड़ी. पहले सेट में हार के बाद क्वितोवा प्रेशर में दिखाई पड़ रही थी. जिसके बाद पेट्रा ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को टाई ब्रेकर तक पहुंचाया लेकिन केनिन ने अपने फाइटिंग स्पीरिट को कही जाने नहीं दिया और दूसरे सेट को 7-5 से अपने नाम किया.

FRENCH Open: Sofia kenin outlasts Petra Kvitova to enter Final
पेट्रा क्वितोवा

फाइनल में इगा स्वोर्टक फिलहाल सोफिया केनिन का इंतजार कर रही हैं जो आज ही नाडिया पोड्रोस्का को हराकर अपने पहले फाइनल में पहुंची हैं.

19 साल की इगा स्वाटर्क ने फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में जब प्रवेश किया तो वो कई मायनों में ऐतिहासिक है. उन्होंने नाडिया पोड्रोस्का को एकतरफा मुकाबले में हराया. इस दौरान वो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला भी बनी गई हैं.

बता दें कि इगा ने नाडिया को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में अपनी बर्थ पक्की कर ली है

Last Updated : Oct 8, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.