पेरिस: फ्रेंच दर्शकों ने फाइनल से पहले ही सबसे हाई-वोल्टेज मैचों में से एक मैच का आंनद ले लिया. फ्रेंच ओपन 2020 के सेमीफाइनल में, पेट्रा क्वितोवा ने फिलिप चेट्रियर कोर्ट में सोफिया केनिन का सामना किया. दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे नजर आए थे लेकिन एक बड़ी जंग के बाद केनिन ने 6-4, 7-5 से मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचकर अपना सफर जारी रखा.
पहले सेट में केनिन ने साफतौर पर अपनी बादशाहत कायम की जिसका जवाब पेट्रा के पास नहीं था. इस सेट में केनिन ने 6-4 से जीत हासिल की.
इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन विनर रही केनिन को हालांकि दूसरा सेट जीतने में खासा मश्कत करनी पड़ी. पहले सेट में हार के बाद क्वितोवा प्रेशर में दिखाई पड़ रही थी. जिसके बाद पेट्रा ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को टाई ब्रेकर तक पहुंचाया लेकिन केनिन ने अपने फाइटिंग स्पीरिट को कही जाने नहीं दिया और दूसरे सेट को 7-5 से अपने नाम किया.
![FRENCH Open: Sofia kenin outlasts Petra Kvitova to enter Final](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9104662_nmvnhgc.jpg)
फाइनल में इगा स्वोर्टक फिलहाल सोफिया केनिन का इंतजार कर रही हैं जो आज ही नाडिया पोड्रोस्का को हराकर अपने पहले फाइनल में पहुंची हैं.
19 साल की इगा स्वाटर्क ने फ्रेंच ओपन 2020 के फाइनल में जब प्रवेश किया तो वो कई मायनों में ऐतिहासिक है. उन्होंने नाडिया पोड्रोस्का को एकतरफा मुकाबले में हराया. इस दौरान वो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला भी बनी गई हैं.
बता दें कि इगा ने नाडिया को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में अपनी बर्थ पक्की कर ली है