पेरिस: ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पांचवीं सीड सितसिपास ने पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को एक कड़े मुकाबले में मात देकर करियर में पहली बार फ्रेंच ओपन के अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की है.
22 साल के सितसिपास ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-3 दिमित्रोव को 6-3 7-6 (11-9) 6-2 से मात दी. उन्होंने 2 घंटे और 26 मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया.
क्वार्टर फाइनल में अब सितसिपास का सामना रूस के एंद्रे रूबलेव से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में माटरेन फसकोविक्स को (4-7) 7-5 6-4 7-6 (7-3) से हराया.
क्वार्टर फाइनल मुकाबला पिछले महीने हैम्बर्ग फाइनल को दोहराएगा, जहां रूबलेव ने सितसिपास को हराया था. सितसिपास ने पिछले साल एटीपी फाइनल्स जीता था.
वहीं दूसरी ओर चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने सोमवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. क्वितोवा ने महिला एकल वर्ग के चौथे दौरे के मैच में चीन की शुई झांग को को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी.
क्वितोवा को ये मैच जीतने में एक घंटे 25 मिनट का समय लगा.
झांग ने इस मैच में एक ऐस लगाई जबकि क्वितोवा ने 2. क्वितोवा ने 9 में से चार ब्रेक प्वाइंट अपने नाम किया जबकि झांग ने दो में से सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट ले पाईं. क्वितोवा ने 23 तो झांग ने 9 विनर्स लगाए.
अगले दौर में उनका सामना जर्मनी की लौरा सीजमुड से होगा जिन्होंने स्पेन की पाउल बडोसा को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से हराया.