ETV Bharat / sports

कोर्ट पर एनर्जी ड्रिंग को लेकर हुए विवाद पर बोले थीम-डोपिंग नियमों का डर था - Sumit nagal news

सेट्स के बीच थीम को कहते हुए सुना गया, "मुझे एक प्लेन कप दीजिए. मैं किसी तरह इसे ढक कर उसे इसमें डाल लूंगा. आप लोग डोपिंग संबंधी नियमों को लेकर काफी सख्त हो और आप चाहते हो कि मैं कैन को बाहर कर दूं और आप मुझे एक कप में उसे डालकर देंगे. ये क्या है? एक प्लेन कप लेकर आइए और उसमें भर दीजिए."

Dominic thiem
Dominic thiem
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 6:55 PM IST

न्यूयार्क: वर्ल्ड नंबर-3 डॉमिनिक थीम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में भारत के सुमीत नागल के खिलाफ मैच खेल रहे थे तब वो गुस्सा हो गए थे और इस कारण मैच अधिकारी ने उनसे एनर्जी ड्रिंग को कैंन की जगह कप में भरकर पीने को कहा. मैच के दौरान अधिकारी ने कहा कि एनर्जी ड्रिंक कोर्ट पर प्रायोजक संबंधी कारणों से नहीं आ सकती और ये सलाह दी गई की ड्रिंक को कप में डालकर थीम को दिया जाए.

सेट्स के बीच थीम को कहते हुए सुना गया, "मुझे एक प्लेन कप दीजिए. मैं किसी तरह इसे ढक कर उसे इसमें डाल लूंगा. आप लोग डोपिंग संबंधी नियमों को लेकर काफी सख्त हो और आप चाहते हो कि मैं कैन को बाहर कर दूं और आप मुझे एक कप में उसे डालकर देंगे. ये क्या है? एक प्लेन कप लेकर आइए और उसमें भर दीजिए."

Dominic thiem
डॉमिनिक थीम

कैन को बाहर किया गया और थीम ने उसे कप में डाला. थीम ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वो नहीं चाहते थे कि उनकी नजरों से अलग हटकर कप में ड्रिंक को डाला जाए.

ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने कहा, "वो चाहते थे कि वो खुली हुई कैन के साथ बाहर जाएं और मेरे देखे बिना उसे कप में डाल लाएं. इसने मुझे परेशान कर दिया क्योंकि डोपिंग रोधी नियम काफी सख्त हैं. मैं कैन को अपनी नजरों के सामने से नहीं हटाना चाहता था. आम तौर पर इन दिनों काफी सख्त नियम हैं. वो चाहते थे कि वो मेरी नजरों से हटकर कैन को कप में डाल दें, इसने मुझे परेशान कर दिया."

न्यूयार्क: वर्ल्ड नंबर-3 डॉमिनिक थीम अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में भारत के सुमीत नागल के खिलाफ मैच खेल रहे थे तब वो गुस्सा हो गए थे और इस कारण मैच अधिकारी ने उनसे एनर्जी ड्रिंग को कैंन की जगह कप में भरकर पीने को कहा. मैच के दौरान अधिकारी ने कहा कि एनर्जी ड्रिंक कोर्ट पर प्रायोजक संबंधी कारणों से नहीं आ सकती और ये सलाह दी गई की ड्रिंक को कप में डालकर थीम को दिया जाए.

सेट्स के बीच थीम को कहते हुए सुना गया, "मुझे एक प्लेन कप दीजिए. मैं किसी तरह इसे ढक कर उसे इसमें डाल लूंगा. आप लोग डोपिंग संबंधी नियमों को लेकर काफी सख्त हो और आप चाहते हो कि मैं कैन को बाहर कर दूं और आप मुझे एक कप में उसे डालकर देंगे. ये क्या है? एक प्लेन कप लेकर आइए और उसमें भर दीजिए."

Dominic thiem
डॉमिनिक थीम

कैन को बाहर किया गया और थीम ने उसे कप में डाला. थीम ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वो नहीं चाहते थे कि उनकी नजरों से अलग हटकर कप में ड्रिंक को डाला जाए.

ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने कहा, "वो चाहते थे कि वो खुली हुई कैन के साथ बाहर जाएं और मेरे देखे बिना उसे कप में डाल लाएं. इसने मुझे परेशान कर दिया क्योंकि डोपिंग रोधी नियम काफी सख्त हैं. मैं कैन को अपनी नजरों के सामने से नहीं हटाना चाहता था. आम तौर पर इन दिनों काफी सख्त नियम हैं. वो चाहते थे कि वो मेरी नजरों से हटकर कैन को कप में डाल दें, इसने मुझे परेशान कर दिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.