मेलबर्न: डोमिनिक थीम ने पहले राउंड में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. थीम ने कुकुशकिन के खिलाफ मैच में 29 विनर्स लगाए जबकि कुकुशकिन ने 17 विनर्स लगाए. थीम ने मुकाबले में 27 बेजां भूलें की और कुकुशकिन ने 48 बेजां भूलें कीं.
पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबले में विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने अमेरिका के मारकोस गिरोन को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई. ज्वेरेव पहले सेट में गिरोन से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने बाकी के तीन सेटों में दमदार तरीके से वापसी करते हुए गिरोन को हराया.
ज्वेरेव ने मुकाबले में 50 विनर्स और गिरोन ने 28 विनर्स लगाए. ज्वेरेव ने मैच में 39 बेजां भूलें की जबकि गिरोन ने 41 बेजां भूलें की. ज्वेरेव ने गिरोन के खिलाफ 16 एस लगाए लेकिन गिरोन 6 एस ही लगा सके.
-
Finishing strong 💪
— ATP Tour (@atptour) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇦🇹 @ThiemDomi cracks 2️⃣9️⃣ winners to pass his first test.@AustralianOpen | #AusOpen pic.twitter.com/cmdltnUtGz
">Finishing strong 💪
— ATP Tour (@atptour) February 8, 2021
🇦🇹 @ThiemDomi cracks 2️⃣9️⃣ winners to pass his first test.@AustralianOpen | #AusOpen pic.twitter.com/cmdltnUtGzFinishing strong 💪
— ATP Tour (@atptour) February 8, 2021
🇦🇹 @ThiemDomi cracks 2️⃣9️⃣ winners to pass his first test.@AustralianOpen | #AusOpen pic.twitter.com/cmdltnUtGz
पहले दौर में ही वावरिका ने पुर्तगाल के प्रेडो सोउसा को एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौरे में स्थान पक्का किया. वावरिंका ने मुकाबले में 35 विनर्स लगाए जबकि सोउसा 18 विनर्स ही लगा सके. वावरिंका ने मैच में 26 बेजां भूलें की और सोउसा ने 31 बेजां भूलें की. वावरिंका का दूसरे दौरे में हंगरी के मारटोन फुकसोविक्स से मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन पर गहराया कोराना का कहर, दूसरा होटलकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव
पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में कनाडा के मिलोस राओनिक ने अर्जंटीना के फेडेरिको कोरिया को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई. राओनिक का दूसरे दौर में फ्रांस के कोरेंटिन मोफटेट से मुकाबला होगा, जिन्होंने पहले दौरे में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-4, 6-7, 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया.