हैदराबाद : डॉमिनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स में विश्व के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को सीधे सेटों में हरा दिया. थीम ने मंगलवार को के ओ टू एरेना में खेले गए मैच में नडाल को 7-6 (7), 7-6 (4) से मात दी. विश्व के नंबर-3 थीम ने पहले सेट के टाई ब्रेकर में नडाल के खिलाफ दमदार वापसी की. उन्होंने दो सेट प्वाइंट पर सर्विस की और धैर्य रखते हुए गेम अपने नाम किया. उन्होंने दूसरा सेट भी टाई ब्रेकर में अपने नाम किया.
टूर्नामेंट के राउंड रोबिन प्रारूप में थीम अब 2-0 से आगे हैं और उनके लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. ऑस्ट्रिया का यह खिलाड़ी गुरुवार को अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में रुस के आंद्रे रूबलेव से भिड़ेगा और 300वीं टूर स्तर की जीत हासिल करने की कोशिश करेगा.
ATP Finals: मेदवेदेव ने ज्वेरेव को सीधे सेटों में दी मात
मैच के बाद थीम ने कहा, "मैच काफी उच्च स्तर का था, जहां सभी तरह के शॉट्स खेले गए. मैंने जिस तरह से सर्विस की उससे मैं काफी खुश हूं क्योंकि जब भी मैं पहली सर्विस लेता था मेरे अंक जीतने की अच्छी संभावनाएं रहती थीं." उन्होंने कहा, "पहले सेट के टाई ब्रेक की तरह मैं जिस तरह की मुश्किल स्थिति में था.. सर्विस ने मेरी काफी मदद की. मुझे लगता है कि इंडोर टेनिस में यह काफी अहम स्ट्रोक है। मैं खुश हूं कि इसने मेरे लिए अच्छे से काम किया."
-
Four epic showdowns will take place on Thursday! 🍿
— ATP Tour (@atptour) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Which match are you most excited for? #NittoATPFinals pic.twitter.com/0U88m8EeXA
">Four epic showdowns will take place on Thursday! 🍿
— ATP Tour (@atptour) November 17, 2020
Which match are you most excited for? #NittoATPFinals pic.twitter.com/0U88m8EeXAFour epic showdowns will take place on Thursday! 🍿
— ATP Tour (@atptour) November 17, 2020
Which match are you most excited for? #NittoATPFinals pic.twitter.com/0U88m8EeXA
नडाल का अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन स्टीफानोस सितसिपास के साथ होगा. वहीं अब थीम का अगला मुकाबला रूस के एंड्री रुब्लेव से होगा. आपको बता दें कि वर्ल्ड नंबर-3 थीम ने सितंबर में करियर का पहला यूएस ओपन खिताब जीता था.
इससे पहले रूस के डेनिल मेदवेदेव ने मंगलवार को यहां ओ-2 एरेना में खेले गए एटीपी फाइनल्स के मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में हरा दिया. मेदवेदेव ने एक घंटे और 29 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव को 6-3, 6-4 से पराजित करके अगले दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा.के नोवाक जोकोविच से होगा.