हैदराबाद: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने रविवार को एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट के पहले मैच में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराया.
दुनिया के नंबर 3 ऑस्ट्रियाई टेनिस खिलाड़ी ने छठी रैंक पर मौजूद सितसिपास के खिलाफ तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज की.
दोनों के बीच खेले गए पहले दो सेट बेहद करीबी रहे, लेकिन बाद में यूएस ओपन चैंपियन ने शानदार खेल दिखाते हुए तीसरे सेट में स्टेफानोस सितसिपास पर दबाव बनाया और मैच पर पकड़ बनाई.
दो घंटे 17 मिनट तक चले मैच में थीम ने नौ ऐस लगाए. बताते चलें कि थीम इस मैच में सितसिपास के खिलाफ बदला लेने के इरादे के साथ उतरे थे. दरअसल, पिछले साल फाइनल में ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी को शिकस्त दी थी.
पहली बार एटीपी फाइनल्स में होगा इलेक्ट्रोनिक लाइन कॉलिंग, वीडियो रिव्यू
मैच में मिली जीत के बाद थीम ने कहा, ''पिछले चार सालों में मैंने ये अनुभव किया है कि किसी टूर्नामेंट का बेहतर आगाज करने के लिए पहला मैच जीतना कितना जरूरी है. मै खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाया.''
बताते चलें कि 2008 के बाद सितसिपास पहले गत-विजेता खिलाड़ी रहे जिनको इस टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो. 2008 में रोजर फेडरर को भी हार का मुंह देखना पड़ा था.
दिन के एक अन्य मुकाबले में नडाल को हालांकि पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे आंद्रे रूबलेव को हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा. नडाल ने रूस के खिलाड़ी को सिर्फ एक घंटे और 17 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया.
नडाल पहली बार एटीपी फाइनल्स जीतकर सत्र का शानदार अंत करना चाहते हैं. कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित इस सत्र के दौरान नडाल ने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता और साथ ही एटीपी टूर पर 1000वीं जीत भी दर्ज की.