मोंटे कार्लो: टेनिस टूर्नामेंट मोंटे कार्लो मास्टर्स के पहले दौर में कनाडा के डेनिस शापोवलोव को हार का सामना करना पड़ा है. शापोवलोव को उनके जन्मदिन के मौके पर हार के साथ-साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. उन्हें जर्मनी के अनसीडेड खिलाड़ी लेनार्ड स्ट्रफ ने 5-7, 6-3 और 6-1 से हराया.
आपको बता दें 20 वर्षीय शापोवलोव का हालिया फॉर्म शानदार रहा था और मियामी ओपन में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. लेकिन मोंटे कार्लो मास्टर्स के पहले दौर में उन्हें उलटफेर का सामना करना पड़ा और15वीं वरीयता प्राप्त शापोवलोव ने पहला सेट जीत कर जरुर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे सेट के अपनी गलती के कारण स्ट्रफ के ब्रैक प्वाइंट मिला जिसका फायदा स्ट्रफ ने उठाया और जीत दर्ज कर ली.
इनके अलावा ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी काईल एडमंड को भी पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा है. एडमंड को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन ने 4-6, 6-3 और 6-1 से हराया.