लंदन: कोरोनावायरस महामारी के कारण इस साल नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की.
टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पहले की तरह ही टूर्नामेंट की मेजबानी मेड्रिड ही करेगा सिर्फ तारीख बदलकर 22 नवंबर 2021 कर दिया गया है.
-
See you in 2021 🎾 🌎#DavisCupFinals #byRakuten pic.twitter.com/cuggwbmbEU
— Davis Cup by Rakuten Madrid Finals (@DavisCupFinals) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">See you in 2021 🎾 🌎#DavisCupFinals #byRakuten pic.twitter.com/cuggwbmbEU
— Davis Cup by Rakuten Madrid Finals (@DavisCupFinals) June 26, 2020See you in 2021 🎾 🌎#DavisCupFinals #byRakuten pic.twitter.com/cuggwbmbEU
— Davis Cup by Rakuten Madrid Finals (@DavisCupFinals) June 26, 2020
आईटीएफ ने एक बयान में कहा,"टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय पिछले तीन महीने की तार्किक और विनियामक चुनौतियों की समीक्षा करने के बाद लिया गया है."
आईटीएफ ने साथ ही कहा कि वर्ल्ड ग्रुप 1 के 24 होम एंड अवे मुकाबले तथा वर्ल्ड ग्रुप दो के 48 राष्टीय टीमों के मुकाबले भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिए हैं. इन मुकाबलों का आयोजन इस साल सितंबर में होना था. अब इनका आयोजन मार्च या सितंबर में होगा.
इसके साथ ही फेड कप टेनिस फाइनल भी अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने कहा कि महिलाओं की टीम स्पर्धा के 13 से 18 अप्रैल तक हंगरी के बुडापेस्ट में होगी. इस साल ये टूर्नामेंट अप्रैल में ही होना था, लेकिन महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया, इसमें नए प्रारूप के तहत 12 राष्ट्रीय टीमें भाग ले रहीं है.